अचानक कहीं जाना हो तो कौन सूट, कुर्ता या साड़ी रहने..मैं तो बस जींस-टॉप में कंफर्टेबल फील करती हूँ। यूँ तो हर अटायर की अपनी ब्यूटी है लेकिन कंफर्ट और स्टाइल की बात आती है तो जींस मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर है। अब अगर आपके कलेक्शन में एक या दो तरह की जींस हैं, तो आपको वॉर्ड्रोब को अपडेट करने की ज़रूरत है।
आपको ये 7 तरह की जींस अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करना चाहिए।
स्किनी टाइट ब्लू जींस
ये सभी सीज़न और ओकेशन के लिए परफेक्ट है। कैज़ुअल टाइम्स के लिए, उन्हें कूल स्ट्राइप्ड टॉप और स्नीकर्स के साथ पेयर करें। इसे ब्लेज़र, बटन-डाउन ब्लाउज़ और पम्प्स के साथ नेक्स्ट लेवल तक ले जाएं।
ट्राउजर जीन्स
आपके वॉर्ड्राब में फिटिंग वाली जींस तो होती होगी लेकिन ट्राउज़र पैटर्न जींस नहीं है, तो जल्दी खरीद लें। वाइड-लेग पैंट की तरह कट वाली जींस में पॉलिश्ड फील होता है। इन्हें आप कैजुअल सैटर्डेज़ को ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
सिगरेट जींस
सिगरेट जींस आपके वर्क पैंट के लिए नया ऑप्शन हैं। ये स्ट्रेट और नैरो होते हैं। जो चीज इसे आपकी रेग्यूलर जींस से अलग बनाती है, वह यह है कि वे आपके एंकल्स को कवर नहीं करती हैं। यह उन सभी के लिए परफेक्ट फिट जींस है जो अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहते हैं।
लो राइज़ जींस
लो राइज या लो वेस्ट जींस आपके स्टमक बटन के कुछ इंच नीचे से होती है और स्पशली से उन लोगों पर बहुत अच्छी लगती है जिनका वेल-डिफाइन्ड वेस्ट होता है।
बॉयफ्रेंड जींस
नहीं! इसका मतलब यह नहीं है कि आपने अपने बॉयफ्रेंड की जींस पहन रखी है। लेकिन इस जींस के पीछे का आइडिया यह है कि वे आप पर लूज़ और बैगी दिखें जैसे कि आपने अपने बॉयफ्रेंड की जींस पहन रखी हो। हिप्स के चारों टाइट और अपने लैग्स की तरफ लूज़ होती है। अगर आपकी थाइज़ मोटी हैं तो यह आपके लिए अच्छी है।
व्हाइट जींस
ब्लू डेनिम से थोड़ा ब्रेक लेना हो, तो व्हाइट जींस आपके लिए अच्छी है। व्हाइट डेनिम ज़रूर ट्राय करें। फ्लैटरिंग फिट पाने के लिए आपको थिकर मटेरियल और लेस स्ट्रेच वाली व्हाइट जींस लेनी चाहिए।
ब्लैक स्किनी जींस
मेरे पास ब्लैक डेनिम के तीन पेयर हैं और तीनों ही डिफरेंट है। उनमें से एक तो यह सुपर सॉफ्ट, कॉम्फी है। जब भी मुझे रॉकर लुक चाहिए होता है तो इसे ही कैरी करती हूं।
तो फैशन लवर्स! जींस, की वैराइटी अगर आपके पास होगी तो आपको टेंशन लेनी की ज़रूरत नहीं होगी कि क्या पहनें क्या ननीं। इन पैटर्न के साथ अब हमेशा स्टाइलिश दिखिए।