मेकअप का बेस है फाउंडेशन। जिस तरह हर किसी के फेस की स्किन डिफरेंट होती है, उसी तरह फाउंडेशन भी डिफरेंट टाइप के ही अप्लाई होते हैं। फाउंडेशन लगाने से फेस पर किसी तरह के ब्लैमिशेज़, रिंकर्स हाइड हो जाते हैं और फेस पर ग्लो दिखाई देता है। फाउंडेशन को बहुत से लोग गलत तरीके से यूज़ करते है, जो कि स्किन को नुकसान पहुंचा सकता हैं।
अगर आप मेकअप में एक्सपर्ट होना चाहते हैं, तो फाउंडेशन अप्लाई करने का सही तरीका जान लीजिए। यहाँ आपको बड़े काम के 7 टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपके मेकअप का बेस शानदार बनेगा।
1. फिंगर यूज़ करें
अगर आप फेस पर फाउंडेशन लगा रहे हैं, तो फाउंडेशन में एक ड्रॉप ऑयल डालकर फिंगर की हेल्प से फेस और नेक पर डॉट्स लगाकर ब्रश से स्प्रेड करें। ऐसा करने से फेस पर लेयर नहीं जमती है और मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है।
2. ब्रश का यूज़
जब आप फाउंडेशन लगा रहें है तो ब्रश से सर्कुलर मोशन में लगाएं। इस तरह फाउंडेशन को तब लगाए जब आपकी ऑयली स्किन हो, लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप ब्रश यूज़ न करें।
3. स्पंज का यूज़
फाउंडेश स्पंज से भी लगा सकते हैं। फाउंडेशन लगाने का स्पंज बहुत ही सॉफ्ट होता है। स्पंज से फाउंडेशन लगाने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है और बेस फ्लॉलेस बनता है।
4. सही फाउंडेशन चूज़ करें
पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपकी स्किन पर कौन-से शेड का फाउंडेशन लगाना है। आप अपनी स्किन के लिए ऐसे फाउंडेशन को चूज़ करें, जो कि आपके स्किन टेक्चर से मैच करें। अगर यहाँ गड़बड़ हुई तो मेकअप सही तरीके से ब्लैंड नहीं होगा और झलकेगा। सही फाउंडेशन शेड से आपका फेस नेचुरल लगेगा।
5. ज़रूरी है क्लीन स्किन
मेकअप कभी भी डर्टी स्किन पर अप्लाई न करें, फेस हमेशा क्लीन होना चाहिए। इसलिए फाउंडेशन लगाते समय फेस को अच्छे से क्लीन कर लें। कोई भी डर्ट आपके फेस पर लगी रहती है तो वह मेकअप को अफेक्ट कर सकती है।
6. स्कार्स के लिए ये करें
फेस पर फाउंडेशन अप्लाई करने की एक वजह यह भी हैं फेस पर कोई भी दाग धब्बे रहे तो वह हाइड हो जाएं। ताकि इससे फेस क्लीन और ब्यूटीफुल दिखाई दे। इसके लिए आपको फेस, नेक और ईयर पर फाउंडेशन के डॉट लगाकर स्पंज को गीला हल्के हाथों से ऐसे स्प्रेड करना होगा ताकि मेकअप उभर कर न दिखे।
7. मॉइश्चराइज करें
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें। फाउनडेशन लगाने से पहले मॉइश्चराइजर में ऑयल मिलाकर जहां फांउडेशन लगाना है, वहां पर लगाएं और फिर उसके ऊपर फाउंडेशन में थोड़ा पानी मिलाकर पतला करें। स्पंज से धीरे-धीरे फैलाएं जिससे कि स्किन में ग्लो दिखाई देने लगेगा।
तो बस आपको फाउंडेशन से जुड़ी इन 7 बातों का खास ख्याल रखना है और मेकअप का बेस तैयार करना है। आपका पूरा मेकअप आपके फाउंडेशन के अप्लाई करने के तरीके पर डिपेंड करता है। तो चलिए अब पार्टी के लिए जब भी रेडी हों, तो फाउंडेशन टिप्स को अप्लाई करना न मिस करें।