मेरा तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए एक बजट रहता है और उसी बजट में शॉपिंग करती हूँ लेकिन हमेशा देखने में आया है कि कुछ ब्यूटी प्रोड्क्ट्स मेरे बजट को बिगाड़ भी देते हैं। किया भी क्या जा सकता है! इन्हें यूज़ करना भी ज़रूरी है।
अब सोचो कि आपको अपने स्किन केयर के लिए कोई ऐसी चीज़ मिल जाए जो कि नेचुरल हो, इफेक्टिव हो, अपना काम ठीक से करें और कम से कम कीमत में आपका काम हो जाए तो क्या उस पर स्विच नहीं करेंगी? मैं तो ज़रूर करूँगी! मुझे लगता है कि आपको भी करना चाहिए। आप क्यों नहीं चाहेंगी कि जो प्रोडक्ट आपको मार्केट में एक्सपेंसिव मिलता है, वैसा ही काम करने वाला लेकिन नेचुरल प्रोडक्ट आप घर पर बना लें। फेस सीरम के साथ कुछ ऐसा ही है।
फेस सीरम हमारे स्किन केयर का एक खास हिस्सा है। हम सीरम का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर से पहले और टोनर के बाद करते हैं। स्किन ब्राइटनिंग सीरम, एंटी एजिंग सीरम, एंटी एक्ने सीरम जैसे कई तरह के सीरम होते हैं। फेस सीरम स्किन के अंदर तक पेनिट्रेट करते हैं और इसे लगाने पर कम समय में ही फायदा दिखने लगता है।
सीरम वैसे तो काफी एक्सपेंसिव होते हैं, लेकिन आप इन्हें घर पर भी बना सकते हैं। कुछ सिम्पल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके घर पर भी सीरम बना सकते हैं। होममेड फेस सीरम का फायदा यह है कि यह आपकी स्किन को न्यूट्रिएंट्स देने में मदद करता है।
डीप स्कार्स और डार्क स्पॉट्स के लिए सीरम
एक बोल में दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल,एक चुटकी हल्दी और नीबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। डीप स्कार्स और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए इस सीरम को रोजाना अपने फेस पर लगाएं।
यह सीरम एलोवेरा जेल, हल्दी और नीबू के तेल से बनता है। एलोवेरा कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने और स्किन को नरिश करता है। वहीं नीबू विटामिन सी से भरपूर है, जो डल स्किन और डेड स्किन सेल्स को हटाता है, स्किन को ब्राइट करता है। हल्दी की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ डार्क सर्कल्स और डीप स्कार्स को हटाने में मदद करते हैं।
एक्सफोलिएशन के लिए रोज़ वाटर और एलोवेरा फेस सीरम
एलोवेरा जेल के एक स्कूप में दो टेबलस्पून रोज़ वाटर डालें और उन्हें अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट की कुछ बूंदें रोजाना अपने फेस पर लगाएं। इसे एक एयरटाइट बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
एलोवेरा स्किन हीलिंग करता है और इसमें कई अन्य न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो स्किन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। रोज़ वाटर एक नैचुरल एक्सफोलिएटर है और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
क्लीन स्किन के लिए ओवरनाइट फेस सीरम
एक टेबलस्पून टमाटर का रस, दो टेबलस्पून कच्चा दूध, शहद लें और उन्हें अच्छी तरह मिला लें। इसे फेस पर लगाएं और हल्की मसाज करें। इसे अपनी स्किन पर रात भर लगा रहने दें। आप चाहें तो इसे 15-20 मिनट बाद आप इसे धो सकते हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए सोने से पहले इस फेस सीरम का इस्तेमाल करें।
इस फेस सीरम में दो बेसिक इंग्रेडिएंट्स कच्चा दूध और शहद शामिल हैं। यह स्किन को क्लीयर और फ्लॉलेस बनाने के लिए फायदेमंद होगा। कच्चा दूध विटामिन ए से भरपूर होता है और पिगमेंटेशन, एकने, स्कार्स और डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए शानदार होता है, जबकि टमाटर बड़े पोर्स को ठीक करने, एकने, सनबर्न का ट्रीटमेंट करने और डल स्किन को रिवाइव करने में मदद करता है।
इन तीनों नेचुरल फेस सीरम में जो भी आपको ज़्यादा पसंद आ रहा हो या आपके लिए तैयार करना ईज़ी है, वह फॉलो कर लीजिए। स्किन को अंदर तक नरिश करने के लिए नेचुरल फेस सीरम बेस्ट है और आपको खुशी भी होगी कि एक्सपेंसिव प्रो़डक्ट से आपने कितनी सेविंग कर ली है।