फ्रेग्रन्सेज़ बहुत ही पर्सनल होते हैं। देखिए!! माना कि परफ्यूम मेरा प्यार है, लेकिन मुझे लगता है कि वो इतने एक्सपेंसिव होते हैं कि उन पर इन्वेस्ट करने से पहले मुझे 10 बार सोचना पड़ता है। सच कहूं तो अपने परफ्यूम के ऑब्सेशन से छुटकारा पाने की मैंने ना जाने कितनी ही बार कोशिश की है लेकिन हमेशा मेरी ये कोशिशें परफ्यूम में मिल जाती हैं।
तो अपनी परफ्यूम के ऑब्सेशन को सेटिस्फाई करने के लिए मैंने एक नया तरीका निकाला है। अब मैं एक्सपेंसिव परफ्यूम की जगह एक्सट्रीमली अफोर्डेबल और गुड क्वालिटी परफ्यूम में इन्वेस्ट करती हूँ। अगर आप भी मेरी ही तरह अफोर्डेबल परफ्यूम्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन अपने लिए बेस्ट परफ्यूम सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। मैं आपके लायी हूँ मेरे 5 फेवरिट और मोस्ट अफोर्डेबल परफ्यूम्स की एक लिस्ट !! तो फिर चलिए शुरू करते हैं…
1.मसाबा बाय नायका स्पॉट ऑन
एक अनफॉर्गेटेबल सेंट जो आपकी तरह ही स्पेशल है, स्पॉट ऑन उन लोगों के लिए है जो क्राउड में सबसे डिफरेंट और चेरिस्मैटिक होने की हिम्मत रखते हैं। ये ऑर्गेनिक फ्रेग्रेन्स बरगामोट, टी और ऑसमैंटस का ब्लेंड है जो कुछ टाइम में सेटल होकर एक स्वीट और चार्मिंग सी फ्रेग्रेन्स छोड़ देती है।
टॉप नोट्स – बरगामोट, टी, ओस्मान्थस
मिडिल नोट्स – जस्मिन, ऑर्किड, रोज़, ऑरेंज ब्लॉसम
बेस नोट्स – मस्क, पचौली
कीमत – 1260 रु
ज़ारा ओरिएंटल
इस परफ्यूम का वुडी नोट्स के साथ एक ब्यूटीफुल गर्ली सेंट है। इसमें कैरेमल और वेनिला है लेकिन अल्कोहल का कोई भी हिंट नहीं है। इसमें कभी-कभी सिट्रस स्मैल भी आती है। ये परफ्यूम बेहद अफोर्डेबल होते हुए भी एक्सपेंसिव और सोफिस्टिकेटेड स्मैल देता है जो इसका प्लस पॉइंट हैं।
टॉप नोट्स – फ्रीसिआ, रोज़, बरगामोट
मिडिल नोट्स – वनीला और जैस्मिन
बेस नोट्स – कैरेमल, पचौली, मस्क
कीमत – 1290 रु
ज़ारा पिंक फ्लाम्बे
इसकी एक स्वीट, फ्रूटी और बब्ली फ्रेग्रेन्स है। अगर आप स्वीट परफ्यूम पसंद करते हैं और आपके लिए लॉन्ग लास्टिंग स्मेल जरुरी नहीं है तो यह एक पर्फेक्ट परफ्यूम है जो समर में सबसे बेस्ट लगता है। अगर आप स्किन के साथ साथ अपने कपड़ो पर भी इसे स्प्रे करते हैं तो इसकी स्मेल आपके साथ लम्बे वक़्त तक रहेगी।
टॉप नोट्स – बरगामोट
मिडिल नोट्स – लेमन और सोर्बेट
बेस नोट्स – कश्मीरन
कीमत – 1290 रु
द बॉडी शॉप इंग्लिश डॉन गार्डिनिया
इस बॉडी मिस्ट की स्वीट फ्लोरल स्मेल होती है, जो कभी भी ओवर पॉवरिंग नहीं लगती। एक डेलिकेट फ्रेग्रेन्स जो तुरंत ही आपके मूड को अपलिफ्ट कर देता है। समर में इस मिस्ट की फ्रेग्रेन्स बेहद रिफ्रेशिंग और सूदिंग लगती है जो काफी लॉन्ग लास्टिंग है।
टॉप नोट्स – बरगामोट
मिडिल नोट्स – रजनीगंधा, वाइट गार्डिनिया
बेस नोट्स – सैंडलवुड
कीमत – 995 रु
मिनिसो लॉलीपॉप पिंक
लॉलीपॉप पिंक परफ्यूम एक ब्यूटीफुल और डेलिकेट फ्रेग्रेन्स है। जिसके फ्रूटी और फ्लॉवरी नोट्स आपका मूड एकदम एन्हैंस कर देगा। अगर आप स्ट्रॉन्ग परफ्यूम्स को पसंद नहीं करते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट परफ्यूम है।
टॉप नोट्स – ऑरेंज, फ्रूटी, ग्रीन
मिडिल नोट्स – मगेट, जैस्मिन, सेडरवुड
बेस नोट्स – गौरमेंड, मस्क, वनीला
कीमत – 460 रु
तो ये थे मेरे फेवरिट अफोर्डेबल परफ्यूम्स !! जो अफोर्डेबल होते हुए भी आपको एक्सपेंसिव, लक्सुरियस और सोफेस्टिकेटेड फ्रेग्रेन्स देते हैं। अब आप अपने टास्ते के अकॉर्डिंग इस लिस्ट में से परफ्यूम चूज़ कीजिये और जल्दी से ऑर्डर प्लेस कर दीजिये!!
तो चलिए अब मैं आपसे मिलूंगी नेक्स्ट अमेजिंग से ब्लॉग के साथ। तब तक के लिए , खुद से प्यार करिये और खुद का ख्याल रखिये…