अरेंज मैरिज आखिर कैसे सक्सेस होती है? यह किन चीज़ों पर डिपेंड करती हैं? वैसे हमारे कल्चर में, अरेंज मैरिज बहुत कॉमन हैं। अरेंज मैरिज का ये मतलब नहीं कि आप प्यार से कोसों दूर हैं। बस इतना है कि आप खुद से उसे नहीं ढूँढ सकते और आपको इसकी तलाश के लिए अपने फैमिली और फ्रेंड्स से थोड़ी हेल्प की ज़रूरत होती है। अरेंज मैरिज की ओर रूख करना मतलब यह नहीं कि आप कूल नहीं हैं। आपको केवल यह जानने की ज़रूरत है कि आप लड़के में क्या ढूँढ रहे हैं, उनमें किन क्वॉलिटीज़ की तलाश है, किस तरह का कैरेक्टर होना चाहिए।
ज़्यादातर लोग जिन्हें आप जानते हैं, वे अरेंज मैरिज में शादी करने से नहीं डरते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि उन्हें अभी तक कोई नहीं मिला है, जिससे वे प्यार कर सकें और शादी तक बात पहुँचे। इसलिए उन्होंने पेरेंट्स पर अपने जीवनसाथी की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी हैं या फिर यह इसलिए हो सकता है क्योंकि उनके पेरेंट्स अपने बच्चों की पसंद के हिसाब से पार्टनर खोजने को लेकर ज़्यादा टेंशन में हैं। जो भी हो, इंडिया में अरेंज मैरिज का कॉन्सेप्ट बहुत क्लीयर है और एक अजनबी के साथ अपना पूरा जीवन बिताना कई लोगों को अजीब बात नहीं लगती।
अपने लिए परफेक्ट मैच की तलाश शुरू करने से पहले, आपको कुछ चीज़ों के बारे में सोचने की ज़रूरत है। कई रिश्ते देखना और फिर उनमें से एक चुनना या पेरेंट्स का केवल इसलिए किसी एक लड़के से शादी पर जोर देना कि वह रिश्ता किसी खास चाचा या मामा ने बताया है। इन सब बातों से कंफ्यूज़ होना नॉर्मल है। कई सिचुएशन हो सकती हैं लेकिन आपको इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आखिर आप क्या चाहती हैं और एक लड़के में क्या ढूँढ रही हैं।
क्या अगर आप अपने फैमिली या रिलेटिव्स की पसंद के पार्टनर से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो इस रिश्ते में जाने से पहले यह पढ़ लें कि अरेंज मैरिज में क्या करें और क्या न करें।
क्या करें
परफेक्ट मैच के लिए टाइम लगेगा
अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश करने, उनसे मिलने और उन्हें जानने में टाइम लगेगा क्योंकि अरेंज मैरिज में चीज़ों को सही डायरेक्शन में लाने में टाइम लगता है। इसके अलावा, यह एक ऐसा शख्स है जिससे आपकी फैमिली आपको मिलवा रही है, आपसे इंट्रोड्यूल करवा रही है, तो ऐसे में टाइम लग सकता है। फैमिली शुरू से ही इसमें शामिल होंगी और आपको अपनी कुछ लिमिटेशन के बारे में पता होना चाहिए।
टाइमलाइन है ज़रूरी
जब तक आपको शादी की जल्दी न हो, तब तक टाइमलाइन सेट करना बहुत ज़रूरी है। टाइमलाइन सेट करने के लिए किसी मेट्रिमोनियल साइट के ज़रिए या अपने पेरेंट्स के पसंद किए गए लड़के को पार्टनर चुनना होता है और ऐसे में शादी से पहले आप उसे अपने आपको जानने का मौका देती हैं। यह अच्छी बात है क्योंकि आप उस शख्स के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। आप एक दूसरे की पसंद, नापसंद, आदतों और खास जानकारियों के बारे में जानने के लिए बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं। अगर कभी पॉसिबल हो, तो कुछ देर साथ रहने की कोशिश करें। यह दूसरे शख्स के बारे में बहुत कुछ खुलासा कर सकता है।
पास्ट को छुपाएं नहीं
चूँकि ये अरेंज मैरिज है, तो आपके पार्टनर को आपके पास्ट के बारे में कुछ जानकारी नहीं होगी। इसलिए बेहतर है कि अगर ऐसी कोई बात हो जो आपके पार्टनर को जानना ज़रूरी हो, तो इसके बारे में बताएँ। एक-दूसरे के पास्ट के बारे में जानने से एक-दूसरे को जानने में आसानी रहेगी। अगर आप कुछ और बनने का दिखावा नहीं कर रहे हैं, तो यह किसी भी तरह के रिश्ते को बनाने का एक बेहतरीन तरीका है।
ईमानदार रहें
किसी से शादी के पहले अगर आप उनके साथ रिलेशनशिप में हैं, तो आपको पहले ही पता होता है कि वे आपसे क्या उम्मीद करते हैं और क्या नहीं। आपको इससे पहले यह सब नहीं पता होता है। इसलिए बेहतर हैं कि डिस्कशन किया जाए कि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे से क्या एक्सपेक्ट करते हैं। फ्यूचर के ऐम, करियर ऑप्शन, फाइनेंशियल कंडिशन और बच्चों के बारे में बात करना ज़रूरी हैं। इन पर शादी से पहले डिसकशन होना चाहिए क्योंकि यह आपके पार्टनर की ज़रूरतों को समझने का मौका देता है।
आज की सोसाइटी में फाइनेंशियल कम्पैटिबिलिटी ज़रूरी फैक्टर है और यह तब भी ज़रूरी है जब शादी अरेंज न हो। फाइनेंशियल कम्पैटिबिलिटी से मेरा मतलब है कि फाइनेंस स्टैबिलिटी फ्लैग्ज़िबल होनी चाहिए। इसका ये मतलब नहीं है कि आपको उससे ज़्यादा कमाना चाहिए या कि उसे ज़्यादा कमाना चाहिए। इसका मतलब है कि फाइनेंशियल इक्वेलिटी होनी चाहिए।
कम्पैटिबिलिटी
अरेंज मैरिज में जाने के पहले सबसे ज़रूरी यह जानना है कि आप इमोशनली कम्पैटिबल हैं कि नहीं और आप अपने पार्टनर को अट्रैक्टिव मानते हैं कि नहीं। मैरिज के सक्सेसफुल होने के लिए इमोशनल और फिजिकल कम्पैटिबिलिटी ज़रूरी है।
फैमिली के साथ टाइम बिताएं
कहा जाता है कि इंडिया में किसी से शादी करना यानी आपकी शादी उसके फैमिली से भी होती है। इसके कारण फैमिली के साथ टाइम बिताना ज़रूरी है। अगर आप मानते हैं कि आप उनके आसपास एडजस्ट कर सकते हैं और वे आपके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, आप भी उनसे अच्छी घुल-मिल जाते हैं, तो यह साफतौर पर हरी झंडी है। याद रखें कि आपको आपके लाइफ के बाकी समय उनके फैमिली के साथ ही रहना है, इसलिए उन्हें जानना ज़रूरी है।
क्या न करें
प्रेशर में आना
सोसाइटी की एक्सपेक्टेशन आपकी कंडीशन पर एक्स्ट्रा प्रेशर डाल सकती हैं। बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में फैसला न लें। अपने ऑप्शन के बारे में फ्रेंड्स या उन लोगों से बात करें जिन पर आप ट्रस्ट करते हैं। ध्यान रखें कि अरेंज मैरिज में जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। अगर आपके पेरेंट्स एग्री हैं, तो उनके साथ डिसकशन करें और अपना लॉजिक रखने की कोशिश करें।
झूठ बोलना
एक सक्सेसफुल मैरिज के पीछे ईमानदार होना और कमिटेड होना बहुत ज़रूरी है। पार्टनर से अपने सोशल और फाइनेंशियल कंडीशन या पुराने रिश्तों को लेकर कभी झूठ न बोलें। फ्यूचर में ये बड़ी प्रॉब्लम्स खड़ा कर सकते हैं। झूठ बोलना मैरिड लाइफ के लिए रिस्क से भरा है। कभी-कभी आप किसी इश्यू के बारे में शेयर करने में हिचकिचाते सकते हैं। ऐसी कंडीशन में उन्हें यह बताएं कि आप उन्हें झूठ बोलने की बजाय अपनी कंविनियंस के हिसाब से बताएंगे। रिश्ते में ट्रांसपरेंसी से आपकी मैरिज सक्सेस होने के डायरेक्शन में आगे बढ़ेगी।
पर्सनल स्पेस पर कब्जा करना
जब आप एक साथ हों, तो अपने पार्टनर को कुछ टाइम और स्पेस दें। उनकी चुप्पी या शर्मीलेपन को गलत न लें कि वे आपमें इंटरेस्ट नहीं रखते हैं। अपने थॉट्स और इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए आप दोनों के लिए एक सेफ प्लेस बनाएं। रेग्यूलरली आपके साथ साथ क्या शेयर किया जाता है, इसे पहचानें और इसकी सराहना करें। एक-दूसरे का खुलकर साथ देने और कम्युनिकेशन करने से गलतफहमी की पॉसिबिलिटी कम हो जाती है। उन्हें जज करने की बजाए तब एनकरेज करें जब वे कुछ पर्सनल बात कहें। जज करने से वे आपसे शेयर करने में झिझकेंगे।
एडवाइस लेने से हिचकिचाना
उन लोगों से एडवाइस लेने से हिचकिचाए नहीं जो आपकी हेल्प कर सकते हों। किसी ऐसे शख्स से बात करना जिसे बहुत एक्सपीरियेंस हो या जिसका कंडीशन पर अलग व्यू हो, कई बार फायदेमंद साबित हो सकता है। अपनी फैमिली, रिलेटिव्स और फ्रेंड्स से उन्हें मिलावाएँ। वे इस बारे में अपना व्यू दे सकते हैं कि लड़का आपके लिए सही है या नहीं।
अरेंज मैरिज के मामले में परफेक्ट मैच के लिए काफी कुछ जान लिया है कि आखिर आपके क्या करना है और क्या नहीं। तो अब आप तैयार हो जाएं और किसी भी तरह के कंफ्यूज़न में न रहें।