दूध से निकली हुई मलाई से स्वीट्स बनाते हैं या फिर इसका इस्तेमाल कई डिशेज़ में टेस्ट बढ़ाने के लिए करते हैं। मलाई है ही ऐसी चीज़! बचपन में कटोरे में मलाई भरकर उसमें चीनी मिलाकर खूब खाई होगी, लेकिन आपको बता दूँ कि ये यमी मलाई केवल खाने के लिए ही नहीं ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी इस्तेमाल हो सकती है।
आप एक्ने प्रॉब्लम्स को दूर करने, स्किन का ग्लो बढ़ाने और सॉफ्ट, रेडिएंस लुक के लिए मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कई स्किन केयर प्रॉब्लम्स के लिए सेफ रेमेडी के रूप में किया जाता है और इसके सभी फायदों के बारे में जानकर सरप्राइज़ हो जाएंगे।
इस ब्लॉग में आपको बता रही हूँ कि फेस पर मलाई लगाने के फायदे क्या-क्या हैं और स्किन पर मलाई अप्लाई करने के सही तरीके कौन-कौन से हो सकते हैं।
क्या है मलाई?
मलाई या मिल्क क्रीम के नाम से ही पता चलता है कि यह मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट है। यह फुल-क्रीम दूध से तैयार एक तरह की क्लॉटेड क्रीम है और इसमें लगभग 55% बटरफैट होता है। जब हम फुल-फैट दूध को उबालते हैं, तो यह फैटी क्रीम की लेयर होती है जो दूध की सरफेस पर बनती है।
मलाई स्किन को कई तरह से निखार सकती है लेकिन स्किन के लिए इसके फायदों को साबित करने के लिए मलाई पर कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं की गई है। इसके फायदे केवल इसके लैक्टिक एसिड कंटेंट से हैं। यहाँ जान लीजिए कि आखिर मलाई कैसे स्किन को फायदा पहुँचा सकती है।
स्किन को मॉइस्चराइज़ करना
जब मलाई फेस पर लगाई जाती है तो लैक्टिक एसिड की मॉइस्चराइजिंग एक्टिविटी स्किन को हाइड्रेटेड रखती है। मलाई अप्लाई करने से स्किन सॉफ्ट होती है। मलाई डल और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।
स्किन टेक्स्चर में सुधार
स्किन का टेक्स्चर आपकी एपिडर्मिस लेयर के फर्मनेस पर डिपेंड करता है। जब स्किन अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है, तो इससे रिंकल्स होते हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड इससे बचाता है और स्किन को फर्म रखकर स्किन टेक्स्चर में सुधार करता है।
डेड स्किन सेल्स हटाता है
मलाई लगाने से स्किन के डेड सेल्स रिमूव करने में मदद मिलती है। लैक्टिक एसिड वैसे भी सेट रिनूअल फंक्शन में एक्टिव रोल प्ले करता है। फेस पर मलाई लगाने से स्किन डेड सेल्स को हटा देती है और नए सेल्स के साथ रिप्लेस कर देती है।
सन डैमेज से बचाव
जब आप स्किन पर मलाई लगाती हैं, तो स्किन पर सूदिंग इफेक्ट होता है और सूरज की किरणों से हुए डैमेज से लड़ने में मदद करता है।
फेस पर मलाई लगाने के फायदे तो आप जान ही गए हैं, अब जान लेते हैं कि फेस पर मलाई को अप्लाई करने के क्या-क्या तरीके हो सकते हैं, जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्लो मिले और स्किन प्रॉब्लम्स खत्म हो।
क्लॉग्ड पोर्स को साफ करने के लिए
एक प्लेट में दूध की मलाई लें और इसे अपनी हथेलियों से अच्छी तरह से मिला लें। दूध में रोज़ वाटर की कुछ बूँदें मिलाएं और मलाई को अपने फेस पर सर्कुलर मोशन में नोज़, फोरहेड और चीन पर रब करें। मलाई को अपने फेस पर लगभग 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। 15 मिनट के बाद, कॉटन बॉल्स से अपने फेस से मलाई को धीरे-धीरे पोंछ लें। तो यह क्लॉग्ड पोर्स को क्लीन करने का बेहतरीन तरीका है।
स्किन हाइड्रेट करने के लिए मलाई और शहद
यह डबल-ड्यूटी मॉइस्चराइज़र के रूप में काम करता है। फ्रेश मलाई और शहद को बराबपर क्वाटिटी में मिलाकर स्किन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें। स्किन हाइड्रेट रखने का यह बेस्ट तरीका है।
स्किन टोन निखारने के लिए नीबू का रस और मलाई
यह फेस मास्क नीबू के विटामिन सी और फ्रेश मलाई से लैक्टिक एसिड के कॉम्बिनेशन से स्किन टोन को निखारता है। 2 टेबलस्पून फ्रेश मलाई में नीबू के रस की कुछ बूँद डालें और इसे फेस और नेक एरिया पर लगाएं। 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें और ग्लोइंग स्किन पाएं। मुझे लगता है कि ये फेस मास्क सभी को लगाना चाहिए।
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन और मलाई
यह होममेड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब है जो कि स्किन में सॉफ्टनेस और ग्लो लाने का काम करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए, दो टेबलस्पून मलाई में 1 टेबलस्पून बेसन मिलाएं। इस स्मूथ पेस्ट को पूरे फेस पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। नॉर्मल पानी से धो लें और धोते समय सर्कुलर मोशन में क्लीन करें।
दाग-धब्बों को कम करने के लिए हल्दी और मलाई पैक
स्किन टोन निखारने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए मलाई को हल्दी के साथ पेयर करें। इसके लिए आपको एक या दो टेबलस्पून मलाई में एक चुटकी हल्दी डालने की ज़रूरत है। इस पैक को अप्लाई करने से कॉम्प्लेक्शन ब्राइट होता है और दाग-धब्बे कम होते हैं।
अब कुछ लोगों को दूध की ग्लास में तैरती यमी मलाई बहुत ही पसंद आती है, तो कुछ इसे मुँह में लेने से भी कतराते हैं। अब इसे आप पसंद करें या नापसंद, लेकिन आपको मलाई के ये ब्यूटी ट्रीटमेंट ज़रूर चौंका रहे होंगे। तो अब उठिए, फ्रिज से दूध निकालिए और उसके ऊपर जमी मलाई को कटोरी में निकालकर एक फेवरेट फेस पैक बना लीजिए। फिर हमें बताइए कि मलाई ने आपके लिए क्या कमाल किया है!