एडवेंचर..एडवेंचर..एडवेंचर… कुछ लोगों के लिए यह पैशन होता है। वे बस मौका ढूंढते हैं इस थ्रिल का। अगर आप भी एडवेंचरस फील कर रहे हैं, तो इंडिया में ऐसी कई एक्टिविटी है जो कि आप कर सकते हैं। आसमान में पहुँचने से लेकर समुद्र के तल को छूने तक, यहां वह सब कुछ है आप ट्राय कर सकते हैं।
अगर आप अपनी नेक्स्ट ट्रिप में फन प्लान कर रहे हैं या कोई नई मेमोरीज़ क्रिएट करना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए लिस्ट क्रिएट की है। भारत में एडवेंचर लवर्स के लिए 5 बेस्ट डेस्टिवेशन ये हैं।
1. कुल्लू मनाली
हैली स्कीइंग
कुल्लू-मनाली जाओ और हेली-स्कीइंग का मज़ा न लो..ऐसा नहीं हो सकती है! इस राइड में आपको हेलिकॉप्टर की राइड और स्नोबोर्डिंग का एक्सपीरियेंस मिलता है। हेलीकॉप्टर में टॉप पर पहुंचना आप सभी को इस बात के लिए एक्साइटेड करता है कि आगे क्या होगा। यह उन जगहों में से एक है जो हेली-स्कीइंग की ऑफर करते हैं और आपको इसे ट्राई करना चाहिए।
ये एक्टिविटी भी हैं कमाल की
मनाली में शायद ही ऐसा कुछ हो जो कि एडवेंचरस न हो। मनाली थ्रिलिंग एक्टिविटीज़ के लिए मशहूर है। रिवर राफ्टिंग, जीप सफारी कैंपिंग, ट्रेकिंग हिल स्टेशन में सबसे ज़्यादा की जाने वाली एक्टिविटीज़ में से कुछ हैं।
2. गोवा
स्कूबा डाइविंग
यह उस तरह का एक्सपीरियेंस है जो गोवा बीच हमें देता हैं जहां कोरल रीफ पर स्कूबा डाइव कर सकते हैं। गोवा में कोरल रीफ बेहद खूबसूरत हैं और उन चीजों से भरी हुई हैं जो आपको ऐसे ही कहीं देखने को नहीं मिलतीं। पानी में टाइम स्पेंड करना अपने आप में खुद एक एक्साइटिंग एडवेंचर है और आपको दूसरी दुनिया से इंट्रोड्यूस कराता है जिसे आपने केवल टीवी पर देखा है। एग्जॉटिक प्लांट्स और एनिमल्स के बीच घिरे रहना तो एडवेंचर हुआ ही ना!
3. ऋषिकेश
वाटर राफ्टिंग और रैपलिंग
उत्तराखंड में ऋषिकेश भारत में बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन में से एक है। गंगा शहर से होकर बहती है और आप बहुत सारी वाटर एक्टिविटी जैसे व्हाइट वाटर राफ्टिंग, रैपलिंग के लिए साइन अप कर सकते हैं।
ये एक्टिविज़ भी हैं शामिल
ऋषिकेश में बंजी जम्पिंग, ज़िप-लाइनिंग, क्लिफ-जम्पिंग जैसी एक्टिविटी भी करने को मिलेगी। एक्स्ट्राऑर्डिनेरी एडवेंचर स्पोर्ट्स के बाद मेडिटेशन के लिए सीरियस प्लेस ढूँढ रहे हैं, तो ऋषिकेश बेस्ट डेस्टिनेशन है।
4. केरल
पैरासेलिंग
केरल में आप जितने भी लोकेशन पर पैरासेल कर सकते हैं, वहां से आप खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं। उन ऊँचाइयों पर जाकर आपको लगेगा कि आपके पंख लग गए हैं। यदि आपने कभी पैरासेलिंग का सपना देखा है और केरल में वैकेशन पर हैं, तो इसे ज़रूर ट्राई करें।
ये एक्टिविटीज़ ट्राई करें
केरल में बैकवाटर और हाउसबोट पर बोटिंग एक मस्ट-ट्राई एक्टिविटी है। कैंपिंग और ट्रेकिंग दूसरी पॉपुलर चीज़ें हैं।
5. बेंगलुरु
माइक्रोलाइट फ्लाइंग
क्या आपने पहले माइक्रोलाइट फ्लाइंद जैसा कुछ करने की कोशिश की है? बेंगलुरु में आपको यह मौका मिल सकता है। 2 सीट वाले इस बड़े विंग्ड एयरक्राफ्ट में आपको लाइफटाइम एक्सपीरियेंस मिलता है। बादलों से शहर को देखें और माइक्रोलाइट के थ्रिल को एंजॉय करें।
आप इस तरह की एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं और आसमान तक पहुंच सकते हैं जिसकी कीमत दूसरे फ्लाइंग ऑप्शंस के कम्पेरिज़न में काफी कम है।
इन एक्टिविटीज़ को भी एंजॉय करें
माइक्रोलाइट फ्लाइंग के यूनिक एक्सपीरियेंस के अलावा, बैंगलुरु में करने के लिए और भी कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ हैं। पैरासेलिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग उनमें से कुछ ही हैं।
तो चलिए, अब इंतज़ार किस बात का है.. बैग पैक करिए और अपने एडवेंचर पसंद करने वाले फ्रेंड्स के साथ इन डेस्टिनेशन्स पर पहुँच जाइए। फैमिली वैकेशन प्लान कर रहे हैं तो भी ये एडवेंचर प्लेसेस आपके लिए मेमोरेबल हो सकती हैं। पहली बार एडवेंचर ट्राई करने वालों के लिए भी इससे बेहतर डेस्टिनेशन कोई नहीं हैं।