गर्मी के इस मौसम में जब टेम्परेचर अपने खुदके रिकार्ड्स हर रोज तोड़ रहा है, तो चाहे वीकेंड हो या ब्रेक हमारा मन ही नहीं करता घर से बाहर कदम रखने का। बस लगता है की अपने रूम में एक AC चलाकर एक चिल्ड माहौल में बैठकर एक परफेक्ट मूवी या वेबसीरीज के मजे लें। क्यों है ना!! अच्छा अब सुनिए… वीकेंड पास आ रहा है तो आपके वीकेंड को एक्साइटिंग बनाने के लिए मैं आपके लिए लायी हूँ अपनी फेवरिट मूवीज और वेबसीरीज की लिस्ट। तो सोच क्या रहे हैं ले आईये पॉपकॉर्न और आइस क्रीम !!
अमेज़न
फेमिली मैन
यह सीरीज एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है जो नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी में एक स्पेशल सेल है। एक्टर मनोज बाजपेयी सर ने सीरीज में लीड रोल निभाया है। सीरीज की कहानी लीड रोल के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी फैमिली के लिए एक ट्रू जेंटलमैन है और साथ ही वह अपने देश को और अपनी फैमिली को आतंकवादियों से प्रोटेक्ट करता है। मनोज बाजपेयी ने ये करैक्टर एकदम बखूबी निभाया है। यह एक थ्रिलिंग वेब सीरीज है जिसमे ढेर सारा एक्शन है, ड्रामा है और मजबूत करैक्टर हैं।
इनसाइड ऐज
यह शो इंडिया में क्रिकेट की दुनिया को बेहद करीब से दिखाता है। यह ड्रामा अमेज़न इंडिया का एक ओरिजिनल पीस है जो इंडिया में खेले जाने वाले ग्लैमरस टी -20 क्रिकेट और इसमें पॉलिटिक्स के रोल पर फोकस करता है। ये वेब सीरीज आपके लिए ड्रामा और एंटरटेनमेंट का पैक साबित होगी।
कमिंग 2 अमेरिका
अगर एक हेक्टिक वीक के बाद रिलैक्स और चिल करना चाहते हैं तो इस मूवी से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता। ये मूवी अकीम नाम के एक अफ्रीकी राजा के बारे में है जो अपने सिंहासन के लिए एक उत्तराधिकारी चाहता है क्योंकि उसे लगता है कि उसे अब रिटायर हो जाना चाहिए। और बाद में उसे पता चलता है कि उसका एक खोया हुआ बेटा है जो रहता है। अब राजा चाहता है कि उसका बेटा ही उसके सिंघासन पर बैठे इसलिए वह अपने बेटे के साथ बॉन्डिंग करने की कोशिश करता है। ये मूवी ड्रामा और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
नेटफ्लिक्स
डीकपल्ड
डिकपल्ड एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है, जिसके हर एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट है जो आपको खूब हंसाएगा। यह एक राइटर और उसकी पत्नी की कहानी है जो अपने डाइवोर्स की अनाउंसमेंट करने के लिए एक पार्टी रखते हैं, लेकिन लाइफ के कुछ और ही प्लान्स होते हैं। एन्ड में वहअपनी दुनिया के कुछ बेतुके रिश्तों का सामना करते हैं। इस सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका एक भी एपिसोड ऐसा नहीं है जो आपको हंसाएगा नहीं।
द वेडिंग रिंगर
ये मूवी इंट्रोवर्ट बारे में हैं। यह स्टोरी एक स्वीट लेकिन बेहद अमीर आदमी की कहानी है जो दो हफ़्तों में शादी करने वाला है। वह एक इंट्रोवर्ट है सबसे झूठ बोलता है कि उसके बहुत सारे दोस्त हैं और उसकी ब्राइड इस बात से अन्जान है। इवेंचुअली वह एक सीक्रेट कंपनी में जाता है और एक आदमी को हायर करता है जो उसकी शादी में ग्रूम्समैन की भूमिका निभाता है।ग्रूम्समैन के आने के बाद से पूरी मूवी कॉमेडी और ड्रामा से भर जाती है। तो अगर आप एक लाइट और कॉमेडी, और रोमांटिक मूवी का कॉम्बो देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट मूवी हो सकती है।
83
हम सभी को 1983 का वो वर्ल्डकप तो याद ही होगा। यह फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम और 19वीं सदी के क्रिकेट फैंस पर डेडिकेटेड है जो 1983 का वर्ल्डकप जीतते हैं। यह फिल्म हमें दिखती है कि कैसे कपिल देव ने इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप जीतने के लिए लीड किया और दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर और क्रिकेट वर्ल्ड स्टेज पर इंडिया की एक स्ट्रॉन्ग इमेज बनाई।
तो ये लीजिये मैंने, आपके लिए एक पर्फेक्ट बिंजवॉच वीकेंड का इंतजाम कर दिया है। अब आप एकदम कोजी और रिलैक्स होकर सोफे बेथ जाइये और इन मूवीज और वेबसीरिज़ को देखकर अपने आप को थोड़ा पैम्पर करना शुरू कीजिये। और हाँ !!! मुझे बताना बिल्कुल मत भूलियेगा कि आपको मेरी रेकमेंडेशन्स कैसी लगी, तब तक के लिए मैं चलती हूँ और आपसे अगले ब्लॉग में मिलूंगी।