लास्ट 20 मंथ्स हमारी लाइफ के सबसे डिफिकल्ट मंथ्स में से एक रहे है। पहले कोरोना फिर लॉकडाउन, हमारी जिंदगी जैसे थम सी गयी थी। हाँ अब धीरे धीरे हम सबकी ज़िन्दगी फिर से ट्रैक पर आ रही है। और अब टाइम आ गया है कि हम लाइव कॉन्सर्ट, गिग्स और फेस्टिवल्स को फिर से एन्जॉय करना शुरू करें। लेकिन जब ये सब हमारी ज़िन्दगी से दूर थे तब एक चीज़ थी जिसने हमें रिलीफ दिया है। वो है, सूदिंग सॉन्ग्स ! ऐसा लगता है मानो इन सॉफ्ट, रोमांटिक सॉन्ग्स के लिरिक्स और रिदम्स हमारे मन से सोल को सुकून पहुंचाते हैं।

चाहे आपको सोने में हेल्प चाहिए हो या अपने बच्चों को एंटरटेन करने के लिए, या फिर खुद के लिए बेस्ट एल्बम ढूंढ रहे हो, हमारी बेस्ट रिकमेन्डेशन होती है हमारी लोकल प्लेलिस्ट। लेकिन अगर आप अपनी लॉक प्लेलिस्ट से बोर हो गए हैं तो आप स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Spotify, Wynkk, Amazon Music, Youtube और Apple Music पर अपने मनपसंद सांग्स सुन सकते हैं और अपनी नई प्ले लिस्ट बना सकते हैं।
और जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं बॉलीवुड सॉन्ग्स के लिए कितनी क्रेजी हूं, चाहे वह गपशप हो, मूवी हों या म्यूजिक मेरी एक लम्बी सी लिस्ट हमेशा तैयार रहती है। मुझे बार बार ये कॉम्पलिमेंट मिलता है कि मेरा सोल सूदिंग म्यूजिकल टेस्ट काफी अच्छा है जो आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देता है। तो आप भी एन्जॉय कीजिये मेरी फेवरिट सोल सूदिंग म्यूजिक प्ले लिस्ट !!!
मोह मोह के धागे
ओ रंगरेज़
फिर ले आया दिल
नज़र ना लाए- रिप्राइज
अर्ज़ियाँ
एक टुकड़ा धूप
फिर से उड़ चला
तेरे नैना
मस्त मगन
कुन फाया कुन
और हो
तुम हो
सायबो
टी आमो
तू है
पीयू बोले
कौन मेरा
सांसें
पश्मीना
दारया
काफिराना
गोरी तेरी आँखें
साँवरे
मधुबाला
तू ऐसा कैसे है ?
सियाही
बिन तेरे
ठहर जा
कबीरा (एनकॉर)
कान्हा (अनप्लग्ड)
मेरी लम्बी सी म्यूजिकल प्लेलिस्ट में से ये कुछ सॉन्ग्स मेरे फेवरिट हैं। मुझे यकीन की ये म्यूजिक आपको भी खुश कर देगा। और मेरी तरह आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे। चलिए अब आप मेरी प्लेलिस्ट के मजे लीजिये और अपने सपनो की दुनिया में खो जाइये। तब तक में आपके लिए एक नई प्लेलिस्ट रेडी करती हूँ। यहां मैं अपनी प्लेलिस्ट की लिंक ऐड कर रही हूँ तो उसे सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा!!!