कर्ली हेयर हैं, तो थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट चाहिए। जी हाँ, इसे मैनेज करना मुश्किल नहीं, लेकिन ट्रिकी हो सकता है। बैटर होगा कि आप कर्ली हेयर के रूटीन को प्रॉपर तरीके से फॉलो करें। आपक अगर नॉर्मल स्ट्रेट हेयर की तरह ही रूटीन फॉलो करेंगे तो आपको डिस्अपॉइन्टमेंट होगा। आपके कर्ली हेयर शाइन करें, बाउंसी हो और उलझे ना इसके लिए हर एक स्टेप पर आपको ध्यान देना होगा।
इस ब्लॉग में कर्ली हेयर रूटीन से जुड़े 5 ज़रूरी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने हेयर को मैनेज कर सकते हैं।
कर्ली हेयर में ऐसे करें शैम्पू
अपने हेयर को ड्राइनेस से प्रोटेक्ट करने के लिए बिना सल्फेट वाला शैम्पू चूज़ करें। शैम्पू में ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो कि डिटर्जेंट की तरह हार्श होते हैं और उनकी नेचुरल मॉइस्चर छीन लेते हैं। ज़्यादा ड्राईनेस से बचने के लिए, केवल अपने स्कैल्प को शैम्पू करें और इसे लगाने से पहले एक मग में थोड़े से पानी के साथ डाइल्यूट करें।
कंडीशनर हो इस तरह
ये दो प्रोडक्ट्स कितने ज़रूरी हैं आपको यह समझना होगा। ये दो प्रोडक्ट्स आपके वैवी और कर्ली हेयर को ट्रांसफॉर्म करेंगे। कंडीशनर आपके ड्राई हेयर को मॉइस्चर देने में हेल्प करता है, इसे सॉफ्ट बनाता है और इन्हें सुलझाना आसान बनाता है। शॉवर के बाद अप्लाई किया जाने वाला लीव-इन कंडीशनर आपके हेयर को हाइड्रेटेड और डिफाइंड रखेगा जब तक आप इसे नेक्स्ट टाइम वॉश नहीं करते।
कॉम्बिंग की प्रोसेस
कंडीशनर और लीव-इन कंडीशनर के बाद कॉम्ब करने का टाइम है। यह समझ लें कि आपको कॉम्ब कैसे करना है। कंडीशनर से आपके हेयर स्लिपरी हो जाएंगे। अब आपको बड़े नॉट्स को जेंटली अपने फिंगर्स से कॉम्ब करना होगा और फिर आप वाइड-टूथ कॉम्ब यूज़ करें। इससे आप देखेंगे कि खूबसूरत कर्ल क्लम्स बन रहे हैं। इसके बाद आपको कंडीशनर वाले हेयर पानी से धो लें।
डीप कंडीशन न भूलें
अगर आपको कंफ्यूज़न है कि कंडीशनर और डीप कंडीशनर में क्या डिफरेंस है, तो मैं आपको बता देती हूं। डीप कंडीशनर को हेयर मास्क, डीप ट्रीटमेंट या हेयर स्पा भी कर सकते हैं। यह ज़्यादा स्ट्रॉन्ग और इंटेंस होता है। वीक में एक बार इसे अप्लाई करने से ड्राइनेस कम होगी और शाइनी हेयर मिलेंगे। आप मार्केट से डीप कंडीशनर खरीद सकते हैं या घर पर भी बना सकते हैं।
सोने से पहले
अपने कर्ल को अपने क्राउन साइड पर इकट्ठा करें और प्लास्टिक और मेटल फ्री हेयर टाई या स्क्रंची से सिक्योर करें। जब आप सोते हैं तो यह स्टाइल कर्ल को उलझने से बचाए रखेगा।
तो देखा! बस बेसिक रूटीन में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना है। उसके बाद आप अपने कर्ली हेयर से कभी नाराज़ या दुखी नहीं होंगे। चलिए अब आप हमें कमेंट्स सेक्शन में बताइए कि आप अपने कर्ली हेयर की केयर में क्या खास चीज़ करते हैं।