कुछ सॉन्ग्स ऐसे होते हैं जो हमारी यादों को ताजा कर देते हैं। यादें… हमारे दोस्तों के साथ!! हर दोस्ती बहुत ही यूनिक होती है। लेकिन कभी-कभी हम अपनी लाइफ में इतने बिज़ी हो जाते हैं कि अपने दोस्तों ये महसूस नहीं करा पाते कि वो हमारी ज़िन्दगी का कितना अहम् हिस्सा हैं।
और जब हम हमारे बेस्ट फ्रेंड्स से अपने प्यार का इजहार करने की सोचते हैं तो हमें समझ ही नहीं आता कि अपनी फीलिंग्स हम उन तक कैसे पहुंचाएं!! ऐसे टाइम में बॉलीवुड के बेहतरीन सॉन्ग्स की ये प्लेलिस्ट आप अपने फ्रेंड्स को डेडिकेट कर सकते हैं… तो यहां एक प्लेलिस्ट है जिसे हम उन्हें प्यार का एहसास कराने के लिए भेज सकते हैं
यारों दोस्ती
तेरा यार हूँ मैं
हर एक फ्रेंड कमीना होता है
तेरे जैसा यार कहाँ
दिल चाहता है
यारा तेरी यारी
पुरानी जीन्स
दोस्ती
इक जुनूं
दारु देसी
मस्ती की पाठशाला
वो दिन
है जूनून
यारो ने मेरे वास्ते
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
यार मोड़दो
तो गाइज़! इन सॉन्ग्स के ज़रिए अपने दोस्तों को स्पेशल फील कराना बिल्कुल मत भूलिएगा! साथ ही अपने बेस्ट फ्रेंड्स को नीचे कमेंट सेक्शन में टैग कीजिये ताकि उन्हें पता चल सके कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं 🙂