मेकअप का एशेंशियल पार्ट है काजल। यह आईज़ और बॉर्डरलाइन को डिफाइन करता है। पार्टी, कैजुअल या फिर ऐसा कोई ओकेशन जहां लुक एकदम सिम्पल रखना हो, तो क्या करें, बस काजल अलग-अलग तरीके से यूज़ करें। काजल पूरा लुक बदलने का काम करता है और वैसे भी इस मेकअप प्रोडक्ट को हर दिन यूज़ किया जाता है और शायद यही रीज़न है कि आजकल मार्केट में डिफरेंट तरह के काजल अवेलेबल हैं।
तो चलिए इस ब्लॉग में जानें डिफरेंट टाइप्स के काजल के बारे में:
जेल काजल
जेल काजल बहुत ही शानदार ऑप्शन है। इसे ब्रश से लगाता हैं। आप अलग-अलग ब्रश यूज़ कर सकते हैं। इसके ज़रिए आप लाइट स्मज लुक दे सकते हैं। अच्छी बात तो यह भी है कि यह शानदार आईलाइन का भी काम करता है। तो अपने मेकअप किट में इसे ज़रूर शामिल करें। आप ओकेशली इसे अप्लाई कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं।
कलरफुल काजल
काजल काला ही क्यों? आप कलरफुल काजल यूज़ कर सकती हैं। फोर अ चेंज… ये हमेशा ही शानदार ऑप्शन है। कलरफुल काजल से आपकी आईज़ और बड़ी दिखेगी। पार्टी के लिए रेडी हो रहे हैं, तो क्यों ना ड्रेस के मैचिंग का काजल लगा लें। इसमें कोई डाउट नहीं कि ये लोगों का अटैंशन ज़रूर ग्रैब करेगा।
पेंसिल काजल
आप इसे वाटरलाइन पर लगा सकते हैं या थिन आईलाइनर के रूप में यूज़ करें। पेंसिल काजल बहुत हैंडी होता है और ऐनी टाइम यूज़ करने वाला होता है। बस इस बात का ख्याल रखें कि यह अच्छी तरह से शार्प किया गया हो।
तो देखा आपने इन तीन तरह के काजल को आप अपने हिसाब से जब चाहें यूज़ करें और आईज़ का ब्यूटीफुल लुक पाएं।