घर पर हम कई सारे टिप्स और ट्रिक्स स्किन पर ट्राई करते रहते हैं। हम घर की चीज़ों में भी स्किन और हेयर से जुड़ी प्रॉब्ल्म्स का सॉल्यूशन ढूँढते हैं। किचन में मौजूद कई चीज़ें यूँ तो स्किन और हेयर के लिए फायदेमंद है लेकिन गलत तरीके से यूज़ करना प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है। इसलिए इन्हें यूज़ करते समय कुछ प्रिकॉशन्स लेने की ज़रूरत होती है। कई मसाले या चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें स्किन पर डायरेक्ट लगाने से परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं चीजों के बारे में जिनका यूज़ आपको डायरेक्ट स्किन पर नहीं करना चाहिए।
लेमन
हेयर मास्क और फेस पैक में लेमन का यूज़ किया जाता है। लेमन एसिडिक होता है जिससे आपकी स्किन बर्न हो सकती है, अगर आप इसे डायरेक्ट फेस पर यूज़ करेंगे तो। इसे किसी फेस पैक में यूज़ करने से पहले थोड़ा डाइल्युट करना जरूरी है। इसके लिए आप लेमन के जूस को किसी चीज़ में मिलाकर यूज़ करें।
बेकिंग सोडा
लेमन की तरह ही बेकिंग सोडा भी डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। इससे स्किन में इरिटेशन हो सकती है, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को तो इसका यूज़ डायेरक्ट बिलकुल नहीं करना चाहिए।
विनेगर
चाहे वाइट विनेगर हो या एपल साइडर विनेगर, इसे सीधे चेहरे पर लगाने के बजाए किसी अन्य चीज़ में मिलाकर लगाएं। ऐसा नहीं करने पर स्किन बर्न हो सकती है जिससे पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम हो सकती है।
सॉल्ट और शुगर
ये दोनों ही खुरदुरे होते हैं जिन्हें स्किन पर लगाने से उनकी रब से फेस छिल सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो इन्हें किसी पैक में भी मिलाकर लगाने से बचें।
तो चलिए स्किन पर डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करने की मिस्टैक बिलकुल न करें।