फॉल्स आईलैशेज़ का ट्रेंड जब होता है, तो हो सकता है कि आपकी भी इच्छा हो कि क्यों न हम भी इसे ट्राई करें। अगर आप भी इस बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ टिप्स को जान लेना बहुत ज़रूरी है। फॉल्स आईलैशेज़ को रियल लैशेज़ के ऊपर लगाया जाता है। इसे लगाना उतना भी आसान नहीं होता है, जितना हम समझते हैं।
इसे अप्लाई करते हुए कुछ बातों के बारे में जान लेना ज़रूरी है। इस ब्लॉग से आपको फॉल्स आईलैशेज़ को लेकर हेल्प मिल जाएगी:
लैशेज़ का मेजरमेंट
आप जब भी मेजरमेंट करें, तो लैश को हमेशा अपनी नैचुरल लैशेज़ से मेजर करें। लैश बैंड बहुत लंबा है तो आउटर कॉर्नर्स से ट्रिम करें। बिगनर हैं तो आपको फॉल्स लैश लगाने में प्रॉब्लम होती है तो ऐसे में आप उसे बीच में से कट करें। इससे अप्लाई करना ईज़ी होगा।
ग्लू का फंडा
आपको पहले फॉल्स लैशेज पर ग्लू लगाना है, फिर रियल लैशेज पर रखना है। अगर स्ट्रिप लैश एडहेसिव पर ब्रश का यूज़ नहीं कर रहे हैं, तो बैंड के साथ लैश ग्लू की एक थिन लेयर लगाने के लिए कॉटन बड यूज़ करें।
रियल लैशेज़ के साथ ऐसे फिक्स करें
आइज़ ओपन अप करने के लिए आईलैश कर्लर्स यूज़ करें। फिर आप फॉल्स लैशेज को लैश ऐप्लिकेटर की हेल्प से रियल लैशेज के साथ फिक्स करें। फॉल्स लैशेज को लगाने के बाद ब्रश करने के लिए लैश कॉम्ब यूज़ करें।
रियल लुक के लिए
लैश लाइन के साथ आईलाइनर का थिन स्ट्रोक लगाएं। इससे ये रियल के साथ मिक्स हो जाएंगी और लुक रियल लगेगा।
नो मस्कारा
फॉल्स लैशेज अप्लाई करने के बाद उस पर मस्कारा करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप मस्कारा लगा ही रहे हैं, तो वाटरप्रूफ मस्कारा यूज़ न करें।
क्लीन अप टाइम
जितनी बार आप यूज़ करें, उतनी बार फॉल्स लैशेज को क्लीन करना ज़रूरी है। यह ग्लू या आईशैडो से किसी भी बिल्डअप से दूर रखता है। गुनगुने पानी में भिगोएं और उन्हें आई मेकअप रिमूवर और कॉटन क्यू-टिप से क्लीन करें। यही नहीं लैशेज़ को भी अच्छी तरह से वॉश कर लें।
तो देखना आपने इतना मुश्किल भी नहीं है फॉल्स आईलैशेज़ अप्लाई करना..बस थोड़ी प्रैक्टिस से ये पॉसिबल है। यह भी ध्यान रखें कि आप उन्हें उनके बॉक्स या लैश केस में रखें। इससे उसकी शेप व क्वालिटी बनाए रखने में हेल्प मिलती है।