ब्राइड्स-टू-बी के लिए एक शानदार ज्वेलरी ऑप्शन है गोटा पत्ती डिज़ाइन्स। आपको अगर ये लगता है कि गोटा पत्ती डिज़ाइन्स ओल्ड पैटर्न फील कराएगी या मॉर्डन टच नहीं देगी, तो ऐसा नहीं है। आप जानकर सरप्राइज़्ड होंगे कि उन सभी ब्राइड्स-टू-बी के लिए यह रिअल गेम चेंजर है जो वेडिंग ज्वेलरी के साथ एक्सपरीमेंट करना चाहती हैं।
ब्राइड की हल्दी या मेहंदी फंक्शन में इसकी खास जगह बन गई है। ये गोटा पत्ती ज्वेलरी इन ओकेशन पर बहुत स्टाइलिश और क्वीन लाइक लुक देती है। अगर आप ट्रेंडसैटर ब्राइड बनने के लिए कुछ ऑफबीट वाइब्रेंट ज्वेलरी आइडियाज़ तलाश रहे हैं, तो चलिए इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं।
नेकलेस सेट
गोटा पट्टी के मैचिंग नेकलेस सेट आप चूज़ कर सकती हैं जो कि आपके हल्दी या मेहंदी ड्रेस से मैच करता हो। इस सेट में. रानी हार, सिंपल नेकपीस, चोकर ट्रेंड में हैं। इसमें मांग टीका, हाथफुल भी सेट में मिल जाता है।
ईयररिंग्स
आप केवल मिक्स मैच करके गोटा पत्ती ईयरिंग्स भी चूज़ कर सकती हैं। सिम्पल लेकिन लार्ज साइज़ ईयरिंग बहुत ही सुंदर लगते हैं। तो इसे अपने वेडिंग फंक्शन में एक बार ज़रूर ट्राई करें।
बैंगल्स
गोटा पट्टी बैंगल्स खूब ट्रेंड में है। इसमें भी कई ऑप्शन हैं जैसे घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स, सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स, लटकन वाले बैंगल्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह हर कलर और डिज़ाइन में अवेलेबल प्लास्टिक और ग्लास बैंगल्सकिसी भी फंक्शन या पार्टी में भी पहने जा सकते हैंय़
हेयर एक्सेसरीज़
गोटा पत्ती की हेयर एक्सेसरीज़ बहुत रॉयल लुक देती है। यह वाकई में शानदार है और इसे आप कैरी करेंगे तो आपके वेडिंग फोटोज़ बहुत ही स्टाइलिश क्लिक होंगे। तो देर किस बात की…!
रिंग
गोटा पट्टी रिंग्स आप ड्रेस की मेचिंग करके भी पहन सकती हैं। ये मिररवर्क, इंडो वेस्टर्न, फ्यूजन या डिज़ाइनर पैटर्न में अवेलेबल होती हैं।
तो देखा आपने कितनी खूबसूरत है ना गोटा पत्ती ज्वेलरी…आप इससे वेडिंग में रॉयल और क्लासी लुक पाएंगे।