पॉपुलर रिफ्रेंशिंग ड्रिंक अगर कोई है तो वो है कोकोनट वॉटर। ये ढेरों हेल्थ बेनिफिट्स देने वाला कोकोनट वॉटर स्किन के लिए भी खूब फायदेमेंद है। इसमें विटामिन और न्यूट्रिएंट्स होते हैं और एंटी-इंफ्लेमेट्री और स्किन हीलिंग प्रॉपर्टीज़ इसे और पॉपुलर बनाती है। आप कोकोनट वॉटर को स्किन रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यूँ तो ऐसे कई प्रोडक्ट्स मार्केट में अवेलेवल है जो कि कोकोनट वॉटर से भरपूर होने का दावा करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आप कोकोनट वॉटर से घर पर ही क्विक फेशियल तैयार कर लें। यह किसी और ब्यूटी प्रोडक्ट से चीप भी है और इस फेशियल के लिए केवल 1 कोकोनट लगेगा।
यहाँ जानिए स्टेप बाय स्टेप कोकोनट वॉटर फेशियल कैसे करें:
स्टेप 1
सबसे पहले कोकोनट वॉटर से फेशियल करने के लिए अपने फेस को कोकोनट वॉटर से अच्छी तरह क्लीन कर लें। कोकोनट वॉटर को फेस और नेक पर सोप की तरह ही लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और फिर फ्रेश वॉटर से फेस वॉश कर लें। ऐसा करने से आप रिफ्रेशिंग फील करेंगे। कोकोनट वॉटर में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो कि आपकी स्किन को स्मूथ कर देगी।
स्टेप 2
फेस को क्लीन करने के बाद टोनिंग बहुत जरूरी है। ऐसे में कोकोनट वॉटर में थोड़ा-सा रोज़ वॉटर मिलाकर इसे टोनर के रूप में तब्दील कर लें। आप इस मिक्स्चर को अपने फेस पर स्प्रे करें। आप चाहें तो इस टोनर को कॉटन बॉल की हेल्प से भी फेस पर लगा सकते हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि इस टोनर को लगाने के बाद फेस वॉश न करें बल्कि ड्राई होने दें।
स्टेप 3
फेशियल के थर्ड स्टेप में स्किन की स्क्रबिंग करेंगे ताकि स्किन की सभी डेड लेयर, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल सके। स्क्रब बनाने के लिए, कोकोनट वॉटर में कॉफी मिलाएं। अब कॉफी और कोकोनट वॉटर के इस मिक्स्चर को फेस पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें। कॉफी के साथ यह कोकोनट वॉटर का मिक्स्चर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
स्टेप 4
फेशियल का फोर्थ और सबसे जरूरी स्टेप है मसाज। फेश की मसाज करने के लिए कोकोनट वॉटर में एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिक्सचर से अच्छी तरह मसाज करें। चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक मसाज करनी होगी। फेस मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे नेचुरल ग्लो आएगा।
स्टेप 5
इन चार स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब बारी है फेस पैक की। फेस पैक बनाने के लिए बेसन, हल्दी और शहद के साथ कोकोनट वॉटर मिक्स करें। इन सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर फाइन पेस्ट बना लें और इसे फेस और नेक पर लगाएं। इसे 20 मिनट ऐसे ही रहने दें। फेस पैक ड्राई होने के बाद नॉर्मल वॉटर से वॉश कर लें।
तो आपने देखा कितना आसान है कोकोनट वॉटर फेशियल!! बस आप इन स्टेप्स को अपनाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं। वैसे आपको फेशियल के अलावा कोकोनट वॉटर से जुड़ी एक टिप और देती हूँ – थोड़ा सा फ्रेश कोकोनट वॉटर लें और इसे पूरे फेस और नेक पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद इसे फ्रेश वॉटर से धो लें। फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इसे दिन में दो बार लगाएं।
बस कोकोनट वॉटर को अपने स्किन रूटीन का हिस्सा बनाकर अपनी स्किन से जुड़ी टेंशन कम कर लीजिए!