नेल पेंट लगाना अच्छा तो लगता है लेकिन हाथों को एक जैसा लेकर बैठना बहुत बोरिंग है…केवल इस डर से कि नेल पेंट फैल न जाएं। आप भी अगर इसी बात से डरते हैं और इस डर के कारण फेस्टिव सीज़न में एक जैसी नेल पेंट ही लगाए रखते हैं, तो अब इसे चेंज करने का टाइम है.. वह भी फटाफट..क्योंकि ये आसानी से ड्राई हो जाएंगी।
आपको यकीन नहीं है, तो इस ब्लॉग में ऐसे 5 टिप्स जान लीजिए जो कि आपके नेल पेंट को जल्दी ड्राई करने में हेल्प करेंगे। इन्हें ट्राई कीजिए और फेस्टिवल्स पर हर ड्रेस की मैचिंग के नेल पेंट लगाइए।
1. कोल्ड वॉटर
कूलिंग अच्छा ऑप्शन है नेल पेंट जल्दी ड्राई करने का। एक बोल में 2-3 आइस क्यूब डालें और उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें। नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को बोल में डुबोएं और 1-2 मिनट तक रहने दें। नेल पॉलिश बहुत जल्दी ड्राई हो जाएगी और फैलना का डर नहीं रहेगा।
2. हेयर ड्रायर
आपको लगता है कि बाल सुखाने के लिए ही हेयर ड्रायर काम आता है, तो ऐसा नहीं है। आप हेयर ड्रायर से नेल पेंट भी ड्राई कर सकते हैं और वह भी जल्दी। फेस्टिव सीज़न में आपका दिल करता है हर बार नई नेल पेंट अप्लाी करने का लेकिन बस ड्राई के कारण आप ये कर नहीं पाते हैं। तो अब हेयर ड्रायर है ना जितनी बार रिमूव करके लगानी है लगाइए..झटपट ड्राई हो जाएगी हेयर ड्रायर से।
3. लेयर
नेल पेंट जल्दी ड्राई करना है, तो यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि नेल पेंट अप्लाई करते समय थिन लेयर लगाएं। एक लेयर ड्राई हो जाने पर ही दूसरी लेयर लगाए। अगर लेयर थीन नहीं रहेंगी, तो ड्राई होने में टाइम लगेगा और नेल पॉलिश फैलने का डर रहेगा।
4. ऑयल
नेल पॉलिश लगाने के बाद इसे कॉटन से तेल लगाकर आप ठंडे पानी से अपनी अंगुली को धो लें। आप ऐसा करने से आपकी नेल पॉलिश बहुत जल्दी ड्राई हो जाएगी। तेल लगाने से नेल पॉलिश पतली हो जाती है। इससे ड्राई होने में आसानी हो जाएगी।
5. फैन या फ्रिज़र
नेल पॉलिश ड्राई का सबसे पुराना लेकिन इफेक्टिव तरीका है नेल पॉलिश लगाकर हवा की मदद से ड्राई करें। नेल पॉलिश लगाकर आप फैन के नीचे भी ड्राई कर सकते हैं या फ्रिजर के सामने भी 5-7 मिनट रखकर फटाफट ड्राई करें।
चलिए अब इन टिप्स के साथ आपको नेल पॉलिश बिगड़ने या फैलने की टेंशन नहीं होगी तो क्विकली आप नेल पॉलिश चेंज करें। अब जब दिल कर रहा है ड्रेस की मैचिंग नेल पेंट लगाने का तो क्यों रोकना खुद को!