आपकी ट्रेवलिंग मेमोरेबल हो, इसके लिए आप काफी एफर्ट करते होंगे। बिलकुल करना ही चाहिए!लेकिन कई बार छोटी चीज़ें इग्नोर हो जाती हैं, लेकिन ये छोटी बातें आपकी ट्रिप को और मजेदार बना सकती हैं। आपको बस अपने ट्रेवलिंग को ईज़ी बनाने के लिए सोचना होगा और यह सोचना होगा कि आप कैसे ट्रेवलिंग को एंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए इस ब्लॉग में आपको बताते हैं ऐसे कुछ टिप्स जिससे आपकी ट्रिप आप एंजॉय कर पाएंगे और ट्रेवलिंग के टाइम आने वाली दिक्कतों से आप आसानी से बाहर निकल जाएंगे ताकि आपका मज़ा खराब न हो।
बहुत ज़्यादा प्लान न करें
ट्रेवलिंग में प्लानिंग बहुत इम्पोर्टेंस रखता है, इसमें कोई डाउट नहीं है लेकिन आपकी प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि अगर कुछ चीज़ें इधर-उधर हों, तो आपकी ट्रिप का मज़ा न बिगड़े। आपको बहुत ज़्यादा प्लानिंग अवॉइड करना चाहिए क्योंकि अगर आपके प्लान के अकॉर्डिंग चीज़ें बिलकुल वैसी नहीं हुई तो आपका मज़ा खराब हो जाएगा। कई बार अनएक्सपेक्टेड चीज़ें ज़्यादा मजे़दार होती हैं।
हमेशा कंफर्ट न तलाशें
अगर आप हर चीज़ में कंफर्ट देखेंगे तो ट्रिप का असली मज़ा कभी नहीं मिलेगा। हमेशा कंफर्ट तलाशने वाले स्ट्रेस और टेंशन में ही रखते हैं और चेंज को अडॉप्ट नहीं कर पाते हैं। इसलिए कंफर्ट से बाहर निकलने के लिए खुद को तैयार करें। आप जहां जा रहे हैं वहां के लोकल, फूड और कल्चर को पूरी तरह जिएं।
जल्दबाजी में न रहें
आप जहां भी जा रहे हैं, वहां अपने आप को 100 पर्सेंट प्रेजेंट रखें। आगे के शेड्यूल की टेंशन में आप प्रेजेंट मोमेंट को जी नहीं पाते हैं। जिस जगह हैं, उस जगह को एक्सप्लोर करें, फील करें। जल्दबाजी में रहेंगे, तो बाद में पछतावा होगा कि आप बेहतर तरीके से उस मोमेंंट को जी सकते थे, लेकिन जल्दबादी के कारण आपने वह मिस कर दिया।
दूसरों की भी सुनें
आमतौर पर अगर कपल कहीं ट्रेवलिंग पर निकल रहे हैं, तो कई बार छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर उनके बीच आर्ग्युमेंट्स हो जाते हैं। इसका कारण यही है कि हम केवल अपने बारे में और अपनी इच्छा के बारे में सोचते हैं, सामने वाला क्या सोच रहा है, उससे हमें फर्क नहीं पड़ता है। आप फैमिली के साथ जा रहे हैं, तो उनकी इच्छाओं का भी पूरा ख्याल रखें ताकि ट्रिप एंजॉएबल हो।
आलस छोड़ें
कई बार आप घूमने निकलते हैं, तो होटल के एसी में ऐसी नींद आती हैं, लेकिन सुबह देर से जागते हैं। प्लीज़! ऐसा मत कीजिए… नींद तो आप कभी भी पूरी कर लेंगे। लेकिन उन पलों को ज़रूर कैमरे में कैद कीजिए जो कि सुबह-सुबह खूबसूरती बिखेरती है। इससे आप अंदर से खुशी महसूस करेंगे और नेचर के करीब खुद को पाएंगे।
तो डियर फ्रेंड्स! अब जब भी आप ट्रेवलिंग प्लान करें तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें। ये बातें बहुत छोटी हैं, लेकिन काम की है और आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी है।