विंटर में जहां बैठों वहां सर्द हवाएं हैं। घर के अंदर भी रहना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां भी खूब ठंड होती है। घर के अंदर की ठंड के कारण ठीक तरह से काम नहीं हो पाता है और ना ही आप रिलेक्स हो पाते हैं। अब दिन भर तो ब्लैंकेट में नहीं बैठ सकते हैं ना? तो क्यों न हम घर को ही वॉर्म रखने के लिए कुछ करें।
इस ब्लॉग में आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप घर को वॉर्म रख सकते हैं।
हीटर है बेस्ट
आप या तो आप फायर एरिया में आग जलाकर भी गर्माहट ला सकते हैं लेकिन अगर इस बार-बार की झंझट से बचना हो, तो हीटर बेस्ट है। इससे आपका घर वॉर्म रहेगा और बेहतर होगा कि आप इसके लिए एक टाइम फिक्स कर लें ताकि गर्माहट हो जाए। इसे पूरे समय चलाना सही नहीं होगा।
कर्टन पर दें ध्यान
आपके घर के कर्टन कैसे हैं, इस पर काफी कुछ डिपेंड करता है। विंटर में अगर मोटे कर्टन होंगे तो अंदर ठंडी हवा को वे रोक पाएंगे। इसलिए अगर आपके घर में ज़्यादा ठंड रहती है, तो ट्राई करें कि विंटर के लिए आपने मोटे और वॉर्म कर्टन स्टिच करवा रखे हों।
वॉर्म हो आपकी कालीन
कालीन तो सबके घर में होगी लेकिन कैसी है ये देखना पड़गा। कालीन ऐसी हो जो कि गर्माहट दे। आप उस पर पैर रखकर बैठे हों, तो गर्माहट आपकी बॉडी में जाए।
धूप आने दें
आपके घर के किसी कॉर्नर में धूप आती हो, तो आने दें। इससे आपके घर में गर्माहट रहेगी। उस कॉर्नर में बैठकर आप घर में भी धूप का मजा ले सकते हैं।
थर्माकोल है काम का
सीलिंग रूम को वॉर्म रखने के लिए यह ज़रूर है कि इसे बनाते सयम थर्माकोल लगा दिया जाए. तो यह ठंड में फायदेमंद होता है।
तो फ्रेंड्स! बस ये छोटी ट्रिक्स आप ध्यान रखेंगे तो आप विंटर में घर को गर्माहट से भर पाएंगे।