आपके वॉर्ड्रोब में खूब सारे आउटफिट्स हैं लेकिन अब तो आप उन्हें पहन-पहन के बोर हो गए हैं तो आपको स्टाइलिश और फ्रेश दिखने के लिए नए आउटफिट्स खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने इन पुराने आउटफिट को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। बस आपको कुछ स्मार्ट तरीके अपनाने होंगे। आपको कुछ एक्सेसरीज़ एड ऑन करने की ज़रूरत हो सकती है। या फिर आप कुछ ऐसे चेंजेस करें लुक बदल ही जाए और लोगों को पता ही न चलें कि ये वही पुराना आउटफिट है।
तो चलिए जानते हैं कैसे बोरिंग आउटफिट्स को स्टाइलिश लुक दें।
1. नेकपीस
आप इस आइडियो को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। आप कुछ यूनिक, ब्रॉड या लॉन्ग नेकपीस एड करके पुराने आउटफिट्स के लुक में चेंज ला सकते हैं। आप कॉन्ट्रास्ट में यह काम कर सकते हैं। सिम्पल ड्रेस पर हैवी नेकपीस बेहद शानदार लगेगा।
2. बेल्ट
बेल्ट एक ऐसी एक्सेसरी है जो कि आप अपने ड्रेस में एड ऑन कर सकते हैं। ज़्यादा परफेक्ट फिगर शो करने और ड्रेस को और ज़्यादा परफेक्शन का इल्यूज़न देने के लिए बेल्ट यूज करें। आप ब्रॉड, थिन, चेन स्टाइल कैसा भी बेल्ट लगाकर आउटफिट में चेंज़ ला सकते हैं।
3. बिग बैग
अगर आपको लगता है कि बस ड्रेस के साथ ही कुछ चेंजेस करके आप पुराने आउटफिट को नया लुक दे सकते हैं, तो ऐसा नहीं है। आप डिफरेंट बैग कैरी करके भी यह काम कर सकते हैं। यहाँ सजेशन यही है कि चेंज के लिए बिग साइज़ बैग लें ताकि उसका पूरा शो नज़र आए।
4. मिसमैच
मिसमैच हमेशा ही परफेक्ट ऑप्शन है। आप दो ड्रेसेस को मिलाकर भी एक नई ड्रेस रेडी कर सकते हैं। आप डिफरेंट पेयर्स के साथ यह काम करके दो ड्रेस रेडी कर लेंगे। तो चलिए आपके पास वॉर्ड्रोब में दो मिस मैच लायक ड्रेस हो तो तुरंत कुछ नया ड्रेस डिज़ाइन करिए।
आपने देखा ना कि कितना आसान है बोरिंग आउटफिट्स को रिफ्रेशिंग लुक देना। जी हाँ, आप हमेशा अपटूडेट दिखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको हमेशा नई चीज़ें खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप खुद के फैशन डिज़ाइनर आसानी से बन सकते हैं। बस थोड़ा क्रिएटिव होइए।