ठंड के मौसम का मतलब है डैंड्रफ और फ्लैकी स्कैल्प। और जिनको भी पहले से ही डैंड्रफ की प्रॉब्लम हैं, उनके लिए विंटर टाइम और भी वर्स करने वाला होता है। विंटर में स्किन और भी ज़्यादा ड्राई होती है और फ्लैकिंग एक अलग ही लेवल पर चली जाती है। जो भी आप हेयर केयर के बारे में जानते हैं, वह विंटर में सब गड़बड़ हो जाता है। स्कैल्प ईची और अनकंफर्टेबल हो जाता है। जी हाँ, यह सिचुऐशन कभी कभी एम्बैरेसमेंट का कारण भी बनती है।
अगर आप विंटर में डैंड्रफ की इस अनप्लीज़ेंट सिचुशन से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ हेयर केयर हैक्स में इन्वॉल्व होना होगा जो कि आपके स्कैल्प को क्लीन, हाईड्रेटेड और हेल्दी रखने में हेल्प करेगी।
1. ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल
टी ट्री एशेंशियल ऑयल की 5 ड्रॉप्स को 3 से 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें। आपको क्वॉटिंटी अपने हेयर लेंथ के हिसाब से एडजस्ट करना हैं। लगभग 20 मिनट तक अपने स्कैल्प पर इससे मसाज करेें और माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले लगभग आधे घंटे इसे ऐसे ही रहने दें।
टी ट्री ऑयल में एक्सीलेंट एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती है और ऑलिव ऑयल स्कैल्प के लिए हाइड्रेटिंग है। ये इंग्रीडिएंट्स इंफेक्शन और ड्राईनेस को दूर रखकर डैंड्रफ को दूर रखेंगे।
2. एलोवेरा और ऐपल साइडर विनेगर
दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल और दो टेबलस्पून ऐपल साइडर विनेगर मिलाएं। इसमें 4-6 टेबलस्पून पानी मिलाकर डाइल्यूट करें। इस मास्क को 20 मिनट रखें और फिर धो लें।
आप तो जानते ही हैं एलोवेरा हेयर के लिए कितना फायदेमंद है। जी हाँ, ये आपके हेयर को हाइड्रेटिंग रखने में भी हेल्प करेगा। इसमें एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ होती है जो कि स्कैल्प के लिए बेनिफिशियल है। वहीं ऐपल साइडर विनेगर स्कैल्प और हेयर का पीएच बैलेंस करने में हेल्प कर सकता है। इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ स्कैल्प इंफेक्शन को रोकने में हेल्प करेगी।
3. नीम और कोकोनट ऑयल
4 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल में 1 टेबलस्पून नीम पाउडर मिलाएं। आप हेयर लेंथ के हिसाब से क्वॉन्टिटी एडजस्ट करें। इस मिक्स्चर को हल्का गुनगुना करें। 20 मिनट तक मसाज करें और फिर एक घंटा ऐसे ही रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।
कोकोनट ऑयल मॉइस्चराइज़िंग प्रॉपर्टीज़ के लिए जाना जाता है। इसमें फैटी एसिड और विटामिन्स होते हैं। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ होती है। इसलिए ये दोनों परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।
जो फ्रेंड्स! विंटर को प्लीज़ेंट बनाइए और ऐसे डैंड्रफ जैसे अनप्लीजेंट रीज़न को इस तरह से दूर कीजिए।