इंडियन स्किन टोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स चूज़ करना एक बड़ा टास्क है। स्किन टाइप, स्किन टोन और अंडरटोन को समझना और फिर उसके अकॉर्डिंग मेक्प प्रोडक्ट्स चूज़ करना ज़रूरी है। सही मेकअप प्रोडक्ट न होने पर स्किन अजीब नज़र आएगी क्योंकि प्रोडक्ट स्किन में प्रॉपर ब्लेंड नहीं लगेगा। यहां पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम भी काफी है। तो उस हिसाब से आपको प्रोडक्ट चूज़ करना होता है।
चलिए इस ब्लॉग में जाने कि स्किन टोन के हिसाब से आपको किस तरह और कौन-कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स चुनने चाहिए।
1. नो योर स्किन टोन
राइट फाउंडेशन, प्राइमर, कंसीलर चूज़ करने के लिए आपको पहले जानना होगा कि आपकी स्किन का कॉम्प्लेक्शन क्या है। आपको स्किन टोन से ज़्यादा डार्क या ज़्यादा लाइट फाउंडेशन नहीं लगाना है। ऐसा फाउंडेशन चूज़ करें जो कि स्किन टोन के अकॉर्डिंग हो। ज़रूरी नहीं कि आप वही कंसीलर यूज़ कर लें, जो कि आपकी सिस्टर ने अप्लाई किया है। आपको अपने स्किन टोन को जानकर कंसीलर अप्लाई करना होगा।
2. चूज़ योर फाउंडेशन
राइट फाउंडेशन आपकी स्किन टोन में अच्छे से जैल हो जाता है। इंडियन स्किन टोन की बात करें तो यलो बेस वाले फाउंडेशन राइट च्वॉइस होते हैं। आपको फाउंडेशन टेस्ट करना है तो हाथ पर न करें, इसे फेस या नेक पर ट्राई करें। फाउंडेशन लाइट ब्राउन कलर का होता है, तो यह स्किन के लिए बहुत लाइट है। अगर फाउंडेशन बहुत मडी यानी ब्राउन कलर का है, तो यह स्किन के लिए बहुत डार्क होगा।
3. राइट कंसीलर
करेक्टर और कंसीलर किसी भी मेकअप का इम्पॉर्टेंट पार्ट है। कंसीलर स्किन टोन या फाउंडेशन से एक या दो शेड लाइट होना चाहिए। इसे फोरहेड और फेस के साइड पर टेस्ट करना चाहिए। ईज़ीली ब्लेंड होता है तो यह आपके स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट शेड है। अगर स्किन टोन दो तरह के हैं, तो वार्मर शेड यूज़ करें।
4. ब्लश और हाइलाइटर
डस्टी रोज़ पिंक, पर्ल पिंक और पीच ह्यू ब्राइट से मीडियम स्किन टोन के लिए अच्छा है। डार्क कोरल ह्यूज़ मीडियम से डस्की स्किन टोन के लिए अच्छा हैं। हाइलाइटर्स में भी स्किन टोन का ध्यान रखें। ब्राइट से मीडियम स्किन टोन के लिए, पर्ल और शैंपेन कलर चुनें। रोज़ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ टोन मीडियम से डस्की स्किन टोन वालों के लिए परफेक्ट च्वॉइस है।
5. करेक्ट लिपस्टिक कलर
हर लिपस्टिक हर स्किन टोन पर सूट करे ज़रूरी नहीं है। इंडियन स्किन टोन के लिए न्यूड लिपस्टिक शानदार है लेकिन यह सभी के हिसाब से फिट नहीं होती है क्योंकि इंडियन स्किन टोन के भी डिफरेंट वर्ज़न है। ऐसे लिपस्टिक शेड चूज़ जो आपकी स्किन टोन से डार्क हो। डार्क स्किन टोन के लिए वार्मर अंडरटोन वाली लिपस्टिक और लाइट स्किन के टोन के लिए कूलर अंडरटोन वाली लिपस्टिक सूट करेगी। हालाँकि आजकल हर स्किन टोन के लिए रेड लिपस्टिक को बेस्ट माना गया है और रेड लिपस्टिक में भी डिफरेंट शेड्स मिलते हैं। आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से चुनना है।
6. आई मेकअप
आइशैडो पैलेट परफेक्ट हो, तो आईज़ की ब्यूटी एन्हैंस होगी। आइशैडो पैलेट भी स्किन टोन पर सूट होना चाहिए। वार्म, ब्रोंज़ और न्यूट्रल आइशैडो के कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा होता है। रोज़ी और वार्म लुक के लिए पीच, ब्राउन और पिंक कलर इंडियन स्किन टोन के हिसाब से अच्छा है।
तो देखा आपने किसी की भी मेकअप किट से कोई भी प्रोडक्ट न उठाएं और ना लगाएं क्योंकि आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स चूज़ करने होंगे। एक-एक मेकअप प्रोडक्ट आपकी स्किन टोन के अकॉर्डिंग होना चाहिए, तभी तो मेकअप सही तरीके से एन्हैंस होगा और वियर्ड लुक नहीं देगा।