बस वह सीज़न आ गया है जिसका सबको इंजज़ार था… मानसून…!!! कुछ लोग इस सीज़न का भरपूर मज़ा लेते हैं, वे जानते हैं कि असली एंजॉयमेंट कैसे किया जाए। बारिश में भीगने से लेकर चाय-पकोड़ा पार्टी..सब वे ट्राय करते हैं। यह सीजन जहां फन लेकर आता है, वहीं कुछ इश्यूज़ भी लेकर आता है। मानसून के फुल स्विंग में होने के साथ, हमें हेयर केयर रूटीन पर कुछ खास ध्यान देने की ज़रूरत होती है। यह सीज़न हेयर केयर के लिहाज से बहुत खास है। फ्रिज़ी हेयर, रफ टेक्स्चर, ऑयलनेस कुछ ऐसी कॉमन प्रॉब्लम्स हैं जो कि हम में से ज़्यादातर लोगों को मानसून सीज़न में रोज़ फेस करना पड़ती है। तो क्यों ना अपने हेयर का खास ख्याल रख लें? आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना हैं, बस अपने हेयर केयर रूटीन में कुछ बदलाव करने हैं।
आपकी हेल्प के लिए यहां मानसून सीज़न के बेस्ट हेयर केयर टिप्स दे रहे हैं, जो कि आपके हेयर का इस सीज़न में ध्यान रखेंगे।
1. रेग्यूलर हेयर वॉश करें
मानसून में खूब ह्यूमिडिटी रहती है। इसका मतलब मॉइस्चर और यह हेयर को डैमेज करता है। इसलिए 2-3 दिन के अंदर हेयर वॉश करना ज़रूरी है, ताकि किसी भी तरह के मॉइस्चर को अवॉइड किया जा सके। मॉइस्चर डैंड्रफ और ग्रीसिनेस जैसी कई प्रॉब्लम्स का कारण बन सकता है। अगर बारिश में भीग जाते हैं, तो उसे तुरंत धो लीजिए। बारिश के पानी में एसिडिक प्रॉपर्टीज़ होती है जिससे हेयर डैमेज होते हैं।
2. हेयर मास्क अप्लाई करें
आप हेयर मास्किंग को अंडरएस्टिमेट कर सकते हैं लेकिन यह बहुत ज़रूरी स्टेप है। हेयर मास्क लगाने से आपके स्कैल्प के साथ-साथ हेयर को भी नरिशमेंट मिलता है। सभी ज़रूरी इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन में आपकी स्कैल्प के जरिए सैटल हो जाते हैं, जिससे आपके हेयर हेल्दी होते हैं। आप होममेड हेयर मास्क और दही, एलोवेरा, एग जैसे इंग्रेडिएंट्स लगा सकते हैं।
3. ऑयलिंग है ज़रूरी
ऑयलिंग आपके बालों को सही मॉइस्चर और नरिशमेंट देने में हेल्प करता है। ऐसा ऑयल चुनें जो लाइटवेट हो और आपके हेयर के टाइप पर सूट करता हो। ऑयलिंग हमेशा से हेयर से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन रहा है। यह स्कैल्प को साफ करता है और इससे मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बारिश में इसकी ज़रूरत बहुत पड़ने वाली है।
4. हेयर ट्रिमिंग
बार-बार हेयर कट करवाना या सिर्फ ट्रिम करना आपके स्प्लिट एंड्स और आपके हेयर के डैमेज्ड पार्ट से छुटकारा दिलाएगा। यह भी कहा जाता है कि अपने हेयर ट्रिम करने से हेयर ग्रोथ में हेल्प मिल सकती है। प्रॉपर हेयर होने से मानसून में आपको इसे मैनेज करने में आसानी होगी।
5. प्रॉपर डाइट और हाइड्रेशन
जहां कई चीजें आपके हेयर को डैमेज कर सकती हैं, इसमें आपकी डाइट का रोल भी खास है। बारिश कई अनदेखे तरीकों से नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए आपको एक्स्ट्रा केयर की भी जरूरत है। सभी ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स पाने के लिए हेल्दी और बैलेंस डाइट लेना भी उतना ही ज़रूरी है। अपने आप को हाइड्रेट रखने और ढेर सारा पानी पीने से भी आपके हेयर का पीएच बैलेंस और मॉइस्चर बनाए रखने में हेल्प मिलती है।
मानसून हर किसी का फेवरेट होता है लेकिन इस सीज़न में एक बात जो लोगों को पसंद नहीं आती वह यह है कि यह हमारे हेयर को फ्रिज़ी बना देता है और हेयर फॉल बढ़ा देता है। तो ऊपर दिए गए कुछ मानसूनी हेयर केयर टिप्स आपके हेयर को फ्रिज़िंग और हेयर फॉल रोकने के लिए हैं।