विंटर में आपको मार्केट में आपको ऑरेंज यानी संतरे भरपूर मिलेंगे। विटामिन सी से भरपूर ऑरेंज खाने से आपकी हेल्थ अच्छी रखने में फायदा होगा। इसलिए अपने विंटर डाइट में तो इसे शामिल करें ही। अब आप विंटर में खूब ऑरेंज का टेस्ट ले रहे होंगे तो इनके छिलके यानी पील्स भी निकलेंगे। क्या आप इसे फेंक रहे हैं? अगर हाँ तो प्लीज़ आज से ऑरेंज पील्स को फेंकिए मत!
इस सीट्रस फूड के पील्स को संभाल कर रखिए क्योंकि हम इससे कमाल के फेस मास्क बनाने जा रहे हैं। जी हाँ, आप ऑरेंज पील फेस मास्क आसानी से घर पर बनाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं।
ऑरेंज पील और योगर्ट फेस पैक
यह फेस पैक स्किन के लिए रिजुवेनेटिंग है। आपको बस 2 टेबलस्पून योगर्ट या कर्ड लेना है और इसे ऑरेंज पील पाउडर में मिलाना है। इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करें। आप इसमें थोड़ा सा रोज़ वॉटर या रेग्यूलर वॉटर डालकर कंसिस्टेंसी को थिन कर सकते हैं।
पैक को अपने फेस पर अप्लाई करें और इसे 15-20 मिनट ड्राई होने दें। अब नॉर्मल पानी या गुनगुने पानी से धो लें। पैक को वीक में तीन बार अप्लाई करें ताकि स्किन को ग्लो मिले।
ऑरेंज पील और सैंडलवुड फेस पैक
2 टेबलस्पून ऑरेंज पील पाउडर में आधा टेबलस्पून सैंडलवुड पेस्ट मिक्स करें। इसमें आधा टीस्पून लाइम जूस भी मिलएं। आप रोज़ वाटर या रेग्यूलर वाटर मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना सकते हैं। पैक फेस पर अप्लाई करें। यह ड्राई हो जाए, तो इसे वॉश कर लें और मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें। इसे कम से कम वीक में दो या तीन बार रिपीट करें।
ऑरेंज पील, हल्दी और शहद
स्किन टैनिंग दूर करने में यह बहुत हेल्पफुल है। इसे बनाने के लिए 1 टेबलस्पून ऑरेंज पील पाउडर लें। इसमें एक चुटकी हल्दी और 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं। सभी को अच्छे से मिलाकर एक फाइन पेस्ट बना लें। इसे फेस और नेक पर अप्लाई करें। 1-10 मिनट बाद रोज़ वॉटर लगाएं और वॉश कर लें।
तो आपने देखा कि ऑरेंज पील्स कितने काम के हैं। तो अब अगर आप इन्हें बिना सोचे समझे डस्टबिन में डाल देते हैं, तो अब ऐसा ना करें। इन DIY ऑरेंज पील फेस मास्क को तैयार करें। इसे वीक में दो बार तो कम से कम लगाएं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आपको इन नुस्खों को लेकर रेग्यूलर रहें।