सैलून जाने का टाइम नहीं मिल रहा हो या फिर आप पैसे बचाने की कोशिश कर रही हैं, कारण कोई भी हो। ऐसा बिलकुल नहीं हैं कि आप घर पर अपने खुद के मैवीक्योर या पैडीक्योर में मास्टर नहीं हो सकते हैं। अपने नेल्स की पॉलिशिंग अपने घर के कंफर्ट में करना काफी थेरोप्यूटिक हो सकता है।
यहाँ हम बता रहे हैं कि घर पर ही मैनी-पेडी कैसे करें। तो अब घर पर ही DIY मैनीक्योर और पेडीक्योर के साथ खुद को पैम्पर करें।
पॉलिश रिमूवर
मैनीक्योर और पेडीक्योर की शुरूआत नेल पेंट रिमूवर के साथ होती है। एक अच्छी क्वॉलिटी वाला नेल पॉलिश रिमूवर चुनें और मौजूदा पॉलिश को हटा दें। अगर आपने नेल पेंट नहीं लगाया है, तो भी पॉलिश रिमूवर का यूज़ करने से नेल्स से ऑयल और डर्ट निकल जाती है।
नेल्स को शेप में करें
अपने नेल्स को शेप में क्लिप, फाइल और बफ करें। क्लासिक ओवल या राउंड शेप करें या स्क्वेयर या आमंड शेप के साथ बोल्ड लुक दें। एक डायरेक्शन में धीरे से फाइल करें। यदि आपके पतले नेल्स हैं, तो फाइलर को थोड़ा टिल्ट करें ताकि आप नीचे से फाइल कर सकें। फिर स्मूथ सरफेस बनाने के लिए नेल बफर का यूज़ करें।
क्यूटिकल्स पर काम
क्यूटिकल्स को पहले सॉफ्ट करने के लिए क्यूटिकल ऑयल या बाम यूज़ करें। यदि आपके पास वह नहीं है तो परेशान न हों, क्योंकि कोकोनट या ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं। फिर क्यूटिकल रिमूवर से नेल बेड के आसपास की डेड स्किन को हटा दें। उसके बाद, क्यूटिकल्स को धीरे से पीछे धकेलने के लिए क्यूटिकल स्टिक का यूज़ करें।
स्किन को एक्सफोलिएट करें
फेवरेट बॉडी स्क्रब लें और हैंड्स, आर्म्स, रिस्ट्स, लैग्स, सोल्स और फीट को एक्सफोलिएट करें। इससे डेड स्किन रिमूव होती है। आप नेल्स के नीचे के डर्ट से छुटकारा पाने के लिए फिंगर्स और टोज़ को वॉश कर लें। यदि आपके पास एक्सफ़ोलिएटर नहीं है, तो नमक, ऑलिव ऑयल और नीबू को एक साथ मिलाकर लगाएं।
हाथ और पैर गर्म पानी में
अब एक बोल में सोप वाले गर्म से पानी भरें और अपने हाथों और पैरों को उसमें भिगो दें। यह सभी जमी हुई डर्ट से छुटकारा पाने में मदद करता है। गर्म पानी मसाज की तरह काम करता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नेल्स का ग्रोथ तेज होता है। तो अब चलिए फटाफट ये काम कर लीजिए!
मॉइस्चराइज और हाइड्रेट
नेल पॉलिश लगाने से पहले मॉइस्चराइज़ करने से स्मज-फ्री लुक मिलेगा। रेग्लूयर मॉइस्चराइजर यूज़ करें, लेकिन अगर आपके पास हैंड क्रीम, फुट क्रीम और क्यूटिकल क्रीम है, तो उनका इस्तेमाल करें।
बेस कोट अप्लाई करें
पॉलिश का बेस कोट लगाने से हाइड्रेट करने में हेल्प मिलती है और साथ ही चिपिंग भी नहीं होती है। हमें पॉलिश के हर कोट के बीच कम से कम दो मिनट तक इंतज़ार करना चाहिए। बेस कोट कलर को लॉक कर देता है।
नेल पॉलिश का पहला कोट
नेल पॉलिश का पहला कोट लगाएं। लेयर को पतली रखें और कॉर्नर को भी कवर करें। पैर की अंगुलियों के लिए, स्मज़िंग से बचने के लिए टो सेपरेटर या स्पेसर का यूज़ कर सकती हैं।
नेल पॉलिश का दूसरा कोट
एक बार पहला कोट पूरी तरह से सूख जाएं, तो दूसरा कोट अब लगाने का टाइम आ गया है। पेस्टल या शीर कलर्स के लिए, आपको तीसरे कोट की ज़रूरत हो सकती है। पहले कोट की तरह ही, पूरे नेल्स को कवर करते हुए पतला दूसरा कोट लगाएं। अगर आप नेल आर्ट कर रही हैं तो यह टाइम अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का है।
फाइनल टॉप कोट
पॉलिश का टॉप कोट आपके नेल्स को शाइन करने में हेल्प करेगा। इससे नेल पॉलिश लंबे समय तक रहेगी। जब तक पिछला कोट पूरी तरह न सूख जाए तब तक टॉप कोट के लिए इंतज़ार करें। इसे स्मूथली अप्लाई करें ताकि कोई रिंकल्ड इफेक्ट न हो।
चलिए अब आपको सैलून जाने की टेंशन न रहेगी। आप खुद को पैम्पर के लिए टाइम निकालें और इस पूरी प्रोसेस को एंजॉय करें।