अगर आपसे कहा जाए कि आपको आज के मॉडर्न टाइम की महिलाओं के लिए उनकी वार्डरॉब तैयार करनी है तो आप क्या करेंगे? आपके हिसाब उस वार्डरोब में सिर्फ ऑफिशियल कपडे होंगे या फिर कुछ कम्फर्टेबल कपडे भी शामिल होंगे? पूरी वार्डरोब फ्लोरल प्रिंट्स के कपड़ों से भरी होगी या फिर उनमे से कुछ कपडे सॉलिड कलर्स के भी होंगे ? हम महिलाओं की तरह हमारे वार्डरॉब भी एकदम यूनिक होते हैं इसलिए ऐसे कपडे चूज़ करना बहुत मुश्किल हो जाता है जो की सभी महिलाओं को पसंद आये। लेकिन फिर भी, कुछ चीज़े होती हैं जो कभी नहीं बदलती !
जैसे कि रेज़र-शार्प ब्लैक हील्स, ये आज भी उतनी ही स्टाइलिश लगती हैं जितनी कि 1980 के दशक में लगती थीं और मुझे मेरे टाइम ट्रैवेलिंग सोर्सेस से पता चला है कि आने वाले 2080 में भी ये हील्स उतनी ही गज़ब ढायेंगी। अगर आप भी अपनी वार्डरोब में कुछ ऐसे एवरग्रीन कपडे रखना चाहते हैं जो हर ओकेशन पर सूट करे तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है।
आज हम आपके लिए लाये हैं 10 ऐसे वार्डरोब स्टेपल्स जिनके साथ आप हर समर सीजन में रॉक कर सकती हैं। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।
1. एक बेसिक पर्फेक्ट वाइट टी-शर्ट
जी हाँ! एक बेसिक सी वाइट टीशर्ट आपको उस टाइम बहुत काम आएगी जब आप इस उलझन में फसीं होंगी कि “मुझे नहीं पता आज क्या पहनूं।” और पता है सबसे आसान बात ये है की आपको ये सोचने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी कि वाइट टीशर्ट के साथ क्या पेअर करना है क्यूंकि आप इस सिम्पल सी वाइट टीशर्ट को किसी के भी साथ पेअर कर सकते हैं। बिलकुल सही सुना आपने, किसी के भी साथ !! चाहे वो जीन्स हो, पैन्ट्स हो या फिर स्कर्ट्स। वाइट टीशर्ट सबके साथ बेहद खूबसूरत लगती है। एक ख़ास बात जिसका आपको ध्यान रखना है कि टीशर्ट थोड़ी लूज़ होगी तभी फ्लैटेरिंग लगेगी। तो सोच क्या रहे हैं अगर आप भी बिना किसी एफर्ट्स के फैशनेबल लगना चाहते हैं तो ले आइये अपने वार्डरोब के लिए एक वाइट टीशर्ट।
2. लेदर जैकेट
अगर आप एक अच्छी क्वालिटी के लेदर जैकेट में इन्वेस्ट करते हैं तो यकीनन आप कई सालों के लिए सॉर्टेड हैं। ध्यान रखे की अगर आप क्लासिक शेप की जैकेट लेते हैं तो वह सबके साथ आसानी से मिक्स एंड मैच हो जाती है। अगर आप अच्छी क्वालिटी की लेदर जैकेट लेने का सोच रहे हैं तो Zara, H&M और Myntra पर चेक कर सकते हैं।
3. डेनिम शॉर्ट्स
समर्स के लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं हैं डेनिम शॉर्ट्स। क्यूंकि शॉर्ट्स काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल होते हैं इसलिए उन्हें किसी के भी साथ पेअर किया जा सकता है। शॉर्ट्स की लेंथ आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से चूज़ कर सकते हैं। शॉर्ट्स को समर्स के लिए सबसे कम्फर्टेबल वियर माना जाता है लेकिन इन्हे आप स्टॉकिंग्स के साथ पहनकर सर्दियों में भी स्टाइलिश लग सकते हैं।
4. एक परफेक्ट जीन्स
आपके वार्डरोब में कम से कम एक जीन्स तो होनी ही चाहिए। फिर चाहे वो स्किनी जीन्स हो या फिर बेल बॉटम जीन्स ! प्रिंटेड हो या बूट कट! बॉयफ्रेंड, ड्राई वाश, एसिड वाश, परफेक्ट सिगरेट जीन्स, कफ्ड स्किनी जीन्स या फिर एक एंकल लेंथ जीन्स। अपने एंकल्स को अभी से सेलिब्रेट करना शुरू कीजिये क्योंकि वह हमेशा इतने खूबसूरत नहीं लगेंगे।
5. एक नॉट सो टाइट पेंसिल स्कर्ट
एक पेंसिल स्कर्ट अपने वार्डरोब में जरूर रखें क्योंकि कभी भी आपका जॉब इंटरव्यू हो सकता है। स्कर्ट की लेंथ घुटनों तक या उनसे थोड़ी ऊपर चाहिए और स्कर्ट की फिटिंग में आपके कर्व्स फ्लैटरिंग लगने चाहिए। पेंसिल स्कर्ट्स वर्कप्लेस, सोशल गेदरिंग्स और क्लासी कॉकटेल पार्टीज के लिए एक परफेक्ट ऑउटफिट है।
6. बॉयफ्रेंड ब्लेजर
मुझे मेरा ब्लेजर 3/4th स्लीव्स और स्ट्रीमलाइंड शेप में पसंद है। ब्लेज़र हर ऑउटफिट को एक पॉलिश्ड और ग्लैम लुक देता है। इसे आप वर्कप्लेस पर पहनना चाहती हैं या कॉकटेल ड्रेस के ऊपर, ये आपकी चॉइस है। किसी फॉर्मल इवेंट पर, एक ब्लेजर आपके अटायर को बड़ी ही आसानी से एज्जी लुक दे सकता है, साथ ही एक गाउन के ऊपर पहनने पर ये एक बेहद खूबसूरत और मॉडर्न लुक दे सकता है।
7. डेनिम जैकेट
एक डेनिम जैकेट हमेशा से वार्डरोब का एक एवरग्रीन स्टेपल रही है और आगे भी रहेगी। डेनिम जैकेट्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और इन्हे पूरे साल पहना जा सकता है। इसलिए जब भी आप चाहे खरीद सकती हैं क्योंकि यह हर मौसम में डिज़ाइनर्स के पास अवेलेबल रहती है।
8. द शेम्ब्रे टॉप
अगर आपके पास एक भी शेम्ब्रे टॉप नहीं है तो आपको ताज्जुब होगा की आपने आज तक इसके बिना कैसे सर्वाइव किया है। शेम्ब्रे टॉप्स फिटिंग के होने चाहिए लेकिन टाइट नहीं। आप इन्हे अकेले पहने या किसी के साथ लेयर करें, किसी के ऊपर पहने या अंदर ये आपको डिसाइड करना है।
9. टी-शर्ट्स
हर किसी के वार्डरोब में टी-शर्ट्स तो होनी ही चाहिए। अगर आप एक कैज़ुअल और सिंपल लुक रखना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है। टी-शर्ट्स को पहनना कितना कम्फ़र्टेबल है ना ! ना बटन लगाने का झंझट न हुक लगाने का। और तो और थोड़े अक्सेसरीज़ कैरी करके आप टी-शर्ट्स के साथ एक ग्लैम लुक भी बना सकती हैं। लेकिन अगर आप भी इस बात से कन्फ्यूज्ड हैं की जीन्स के अलावा टी-शर्ट्स को और किसके साथ पेअर किया जा सकता है तो आप इन सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स को देखकर उनसे टी-शर्ट्स स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
10. परफेक्ट लेगिंग्स
आइडियली लेगिंग्स बेहद स्ट्रेचेबल, कम्फ़र्टेबल और हाई क्वालिटी की होती हैं जिससे योगा और क्रॉस लेग बैठने के वक़्त बॉडी का शेप मेन्टेन रहता है। लेकिन इसके अलावा नाईटआउट्स के लिए ब्लैक स्किनी लेगिंग्स के साथ आप अपने लुक को कम्पलीट कर सकती है।
तो देखिये आपकी भी 2022 की समर वार्डरोब चेकलिस्ट हमने तैयार कर दी है। अब आप हमें नीचे कमैंट्स करके जरूर बताएं कि आपके वार्डरोब में पहले से इस चेकलिस्ट में से कौनसे ऑउटफिट्स मौजूद हैं और कौनसे ऑउटफिट्स आप लाने वाले हैं। साथ ही इस ब्लॉग को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो स्टाइल में इंट्रेस्टेड हैं लेकिन नहीं जानते की अपने वार्डरोब को कम्पलीट कैसे करें।