वेडिंग डे करीब है और अगर आपने अभी तक अपनी इमर्जेसी किट तैयार नहीं की है, तो जल्दी से रेडी कर लीजिए! जी हाँ! किसी भी तरह के मैस से बचने और अपने आगे के सभी वेडिंग फंक्शन्स में कूल और रिलेक्स रहने के लिए ब्राइडल इमर्जेंसी किट ज़रूरी है। यहाँ मेकअप डिज़ास्टर, मैल्फंगक्शन, हेडैक जैसा कुछ भी हो सकता है। बेहतर होगा कि एक सर्वाइवल किट कम्पाइल कर ली जाए। कॉस्मेटिक बैग, क्लोदिंग या एक्सेसरीज से लेकर जनरल एसेंशियल आइटम्स इस लिस्ट में शामिल किए जाने चाहिए।
एडवांस में सब तैयार कर लें! ये इमर्जेंसी किट की लिस्ट देख लें और अपनी लिस्ट को अपडेट कर वेडिंग टाइम रिलेक्स होकर एंजॉय करें।
बॉबी पिन्स
किसी भी ब्राइड के लिए वेडिंग डे की हेयरस्टाइल बहुत खास होती है। बॉबी पिन्स आपके बन, फ्लावर्स या टिआरा को टिकाए रखने में हेल्प करेंगी।
हेयरब्रश
ब्राइड के लिए एक छोटा सा ब्रश बहुत काम का होगा, यह बिखरे बालों को संवारने के लिए ज़रूरी है।
हेयर स्प्रे
आम दिनों में भले ही आपके पास हेयर स्प्रे न हो तो चलेगा, लेकिन ब्राइडल इमर्जेंसी किट में यह ज़रूरी है। यही वह मौका है जब आपको अपना हेयर डू लंबे टाइम तक टिकाना होता है।
ट्वीज़र्स
आपके आइब्रो के आसपास या फिर चिन पर कही कोई बाल आ गए हों, यह किसी भी कंडीशन में आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।
वाटरप्रूफ मस्कारा
अब वेडिंग हैं, तो आँसू तो होंगे ही..! इमोशनल मोमेंट्स कभी भी हो सकते हैं। इसके लिए तैयार रहिए अपने वाटरप्रूफ मस्कारा के साथ!
ब्लोटिंग पेपर
ऑयली स्किन है? स्वेटी फेस? बहुत ज़्यादा मेकअप? ब्लोटिंग पेपर आपको इन सबसे बचाएगा! आपको यह बहुत ही छोटी चीज़ लग सकती है लेकिन यह बड़े काम की है!
परफ्यूम
दिन भर महकते रहने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपकी किट में परफ्यूम हो! अपने सिग्नेचर परफ्यूम को साथ रखना न भूलें।
कॉम्पैक्ट मिरर
वेडिंग टाइम ही ऐसा है कि आपको अपने मेकअप सही है या नहीं बार-बार मिरर में देखने का दिल करता है! वैसे भी लास्ट मिनट टच के लिए आपको फुल लेंथ मिरर की ज़रूरत नहीं है। इसलिए कॉम्पैक्ट मिरर आपकी किट में होना ज़रूरी है।ये तो नहीं चाहेंगे कि फोटो शूट के बाद आपको पता चले कि टिआरा सही पोजिशन पर नहीं था या फिर कोई हेयर लॉक अजीब लुक दे गया!
ये भी शामिल करें
कॉटन बड्स, लिप बाम, हैंड लोशन, नेल फाइल, नेल पेंट रिमूवर, नेल पॉलिश, लिप पेंसिल, पेंसिल शार्पनर, डियोड्रंट, सनस्क्रीन, वेट वाइप्स, मेकअप रिमूवर।
क्लोदिंग और एक्सेसरीज़
मिनी सुइंग किट
बटन टूट सकते हैं… ड्रेस की बीड्स गिर सकती है… या कुछ भी ऐसी चीज़ें हो सकती हैं जिसे क्विक फिक्स की ज़रूरत हो, तो ऐसे में सुइंग किट काम आएगी। अपनी इमर्जेंसी किट में सुइंग किट ज़रूर रखें। क्विक सुइंग स्किल्स होना तो अच्छी बात है, है ना?
फ्लैट शूज़
इसमें कोई डाउट नहीं कि आपके वेडिंग शूज़ खूबसूरत होंगे, लेकिन मानो या न मानो आप ये हर समय तो कैरी नहीं कर सकते हैं। सही कहा ना? आपको अपने फ्लैट शूज़ याद आने लगेंगे! तो अब इन्हें अपनी किट में रख लीजिए!
सेफ्टी पिन्स
एक्स्ट्रा सेफ्टी पिन बहुत ज़रूरी है। यह वेडिंग गेस्ट्स तक के लिए जरूरी चीज़ है, तो आप तो ब्राइड हैं! आपके आउटफिट को अपनी जगह पर बनाए रखने में हेल्प कर सकती है।
व्हाइट चॉक या स्टेन रिमूवर स्टिक
अब वेडिंग टाइम में आपके आउटफिट पर कभी कुछ छोटा-मोटा गिर जाए, तो उसका झटपट सॉल्यूशन निकला तो पड़ेगा! आप व्हाइट चॉक या स्टेन रिमूवर स्टिक रख लें, कभी न कभी काम पड़ सकता है।
ये जनरल आइटम्स न भूलें
फोन चार्जर
वैसे तो मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भूलेंगे! लेकिन फिर भी याद दिलाना ज़रूरी है। बेहतर होगा कि मल्टी चार्जिंग बैकअप रख लें। हो सकता है कि किसी और को भी इसकी ज़रूरत पड़ जाए।
हैंड सेनिटाइज़र
कोरोना गया अब तो… ये सोच कर इसे इग्नोर न करें। कोरोना हो या न हो..ये काम का आइटम है और कई जगह पर यूज़ हो सकता है। हर बार आपको उठकर वॉशरूम में हैंड क्लीन करने नहीं जाना पड़ेगा।
पैन किलर्स
हम तो नहीं चाहते कि आपको पैन किलर्स की ज़रूरत पड़े लेकिन अगर ऐसा मौका पड़ भी गया तो आपको परेशान न होना पड़े। वेडिंग का हैक्टिक शेड्यूल आपको बॉडी पैन या हेडैक दे सकता है।
टूथब्रश/टूथ पेस्ट
हंसिए मत कि यह भी कोई भूलता है भला! जी हाँ! बिल्कुल भूल सकते हैं आप। लास्ट में रख लेंगे ये सोचकर आमतौर पर मिस कर ही देते हैं। तो बेहतर है कि आप नया टूथपेस्ट और टूथब्रश पहले से ही रख लें।
टिश्यूज़
बेहतर होगा कि अपनी किट में इन्हें शामिल करें क्योंकि हर समय आपको किसी और को अप्रोच करने की ज़रूरत नहीं होगी। टिश्यू पैक न जाने कितनी तरीके से आपके काम आ सकता है!
सेनिटरी पैड्स
बहुत बड़ा रिलीफ़ होता है जब आपके पास सेनिटरी पैड्स या उससे जुड़े प्रोडक्ट्स साथ में होते हैं। अरे! जब हम नॉर्मल डेज़ में भी इसे अपने पर्स में कैरी करके चलते हैं कि कभी हमें या किसी को भी ज़रूरत पड़ जाए तो टेंशन न हो, तो इन मौको पर अपने साथ रख ही लें। भले ही आपकी डेट्स में टाइम हो लेकिन सेफ्टी प्रोडक्ट्स हमेशा साथ में रहे तो बेहतर है।
अगर आपको लग रहा है कि ये लिस्ट कुछ ज़्यादा ही लंबी हो गई है, तो ऐसा नहीं है। वाकई किसी भी मौके पर ये चीज़ें काम आ सकती हैं। हो सकता है इस लिस्ट में कुछ चीज़ें मिस हो गई हो तो आप याद से अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से उन्हें शामिल कर लें। हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपके लिए बहुत ज़रूरी चीजें और कौन सी हैं जो किट में शामिल करेंगी।