मेकअप किट आप तैयार करते हैं, तो खूब सारे मेकअप प्रोडक्ट्स परचेस करते हैं। क्या आप मेकअप प्रोडक्ट्स परचेस करते वक्त आप किन चीज़ों का ध्यान रखते हैं? क्या आप बहुत ज़्यादा नहीं सोचते हैं? आप कुछ चीज़ों का एनालिसिस नहीं करते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो अब प्रोडक्ट्स परचेस करते समय कुछ बातों पर ध्यान दीजिए।
हेडैक
कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स आपको हेडैक भी दे सकते हैं। कुछ केमिकल्स यह प्रॉब्लम्स क्रिएट कर सकते हैं। कुछ केमिकल्स हेडैक और आइज़ में इरिटेशन हो सकता है। मेकअप प्रोडक्ट यूज़ करने से ऐसे सिम्प्टम्स दिखें, तो कुछ दिन मेकअप से दूर रहें।
हेयर प्रॉब्लम्स
हम हेयर केयर के लिए शैम्पू, सीरम, ऑयल, कंडीशनर और जैल यूज़ करते हैं। डैड्रफ, हेयर फॉल की परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं। लंबे टाइम तक हेयर को कलर करने से हेयर और व्हाइट हो जाते हैं। हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना हो, तो ब्रैंडेड प्रोडक्ट्स ही चूज़ करें।
पिंपल्स
ऐक्ने और पिंपल्स की प्रॉब्लम्स तब खड़ी हो जाती है, जब आप गलत प्रोडक्ट्स चूज़ कर लेते हैं। जब क्रीम या लोशन पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे स्किन सांस नहीं ले पाती और ऐक्ने और पिंपल्स की प्रॉब्ल्म्स खड़ी हो जाती है। रात को मेकअप उतारकर सोएं और आप कितने भी टायर्ड हो चेहरा साफ करना न भूलें।
स्किन एलर्जी
कॉस्मैटिक्स में प्रिजर्वेटिव यूज़ किए जाते है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैराबींस काफी यूज़ होता है। इससे रैशेज़ होने के चांसेस होते हैं। स्किन सैंसिटिव है, तो नेक्स्ट टाइम कोई भी कॉस्मैटिक परचेस करें, तो पैराबीन का लेवल ज़रूर चेक कर लें।
रिंकल्स
लंबे समय तक कॉस्मैटिक्स का यूज़ न सिर्फ स्किन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जल्दी एजिंग साइन दिखने लग जाते हैं। मेकअप से इन कमियों को दूर किया जाता है, लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स ही ये करने लगे तो आप क्या करेंगे।
तो नेक्स्ट टाइम कोई भी प्रोडक्ट परचेस करने के पहले देख लें कि कहीं आपको ये दिक्कतें तो नहीं हो जाएंगी।