हैलो ब्यूटीज़ !!
मई का एक और नया दिन !! अपने वर्क स्पेस से थोड़ा स्पेस लेकर हम ज्यादातर टाइम इंस्टाग्राम रील्स देखने में बिताते हैं। और हम चाहें ना चाहें उन रील्स के ट्रेंडिंग म्यूजिक को हम हर वक़्त हमारे माइंड या जुबान पर गुनगुनाते रहते हैं क्योंकि वो म्यूजिक हमारे माइंड में अटक सा जाता है !
अब जब वो म्यूजिक और ट्यून्स हमारे माइंड में अटक ही गयी हैं तो क्यों उनके पूरे सॉन्ग्स को सुना जाए ? हो सकता है वो आपको पसंद आएं ? और ना भी आए तो आपके वीकडेज़ को और भी चिलिंग तो बना ही देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं !!
चाँद बालियाँ
केसरिया ( ऑडियो टीज़र )
एस इट वास
कूल फॉर द समर
डंडेलियन्स
आई गोट समर ऑन माय माइंड
स्वे-स्पेड अप वर्शन
स्टिल फॉलिंग फॉर यू
रांझणा
होल्ड मी वाइल यू वेट
2 स्टेट्स वेडिंग सॉन्ग
अबाउट डैम टाइम
झूम
टिगिनी
आई वॉना राइड
हौले हौले
माय मनी डोंट जिगल जिगल
आँखों से बताना
इन सॉन्ग्स ने ऑलरेडी मुझे तो मेरी सीट्स पर ही डांस करने को मजबूर कर दिया है। तो आप किसलिए रुके हुए हैं। जल्दी से प्लेलिस्ट सुनना शुरू कीजिये और हो जाइये आप भी डांस के लिए तैयार !! मैं आपसे मिलूंगी अगले अमेजिंग से ब्लॉग में, तब तक के लिए खुद का ख्याल रखिये और खुद से प्यार करिये !!!