वीकेंड वेकेशन का एक्साइटमें अलग ही होता है और इन वैकेशन के लिए पैकिंग बड़ी बात नहीं लगती है लेकिन पैकिंग का ये काम इतना आसान भी नहीं होता है। वीकेंड ट्रिप के लिए हल्की-फुल्की पैकिंग करना और भी टफ़ होता है। आमतौर पर हमारी यही आदत होती है कि हम जितना हो सके उतना पैक कर लें, बजाय उसके कि हमें किन चीज़ों की ज़रूरत है। आप अपना बैग या सूटकेस ऐसे भरेंगे जैसे कि आप वीकेंड या एक महीने के लिए ट्रेवल कर रहे हों। जब आपके बैग में जगह होती है, तो आप ऐसे आइटम भरने लगते हैं जो कभी यूज़ नहीं करेंगे।
मैं वीकेंड गेटवे का बहुत मज़ा लेती हूँ। ज़रूरी नहीं कि ये बहुत एक्सपेंसिव हों और मैं ऐसी जगह जाना पसंद करती हूँ जहाँ फिर से जाने की इच्छा हो। होटल रूम लें, कुछ ज़रूरी चीज़ें पैक करें और बस निकल जाएं। लेकिन निकलने से पहले वीकेंड पैकिंग लिस्ट ज़रूर देख लें कि आपने ज़रूरत की सभी चीज़ें तो रख ली हैं।
वीकेंड गेटवे के लिए पैकिंग लिस्ट
इसे किसी भी वीकेंड ट्रिप की पैकिंग लिस्ट के रूप में इस्तेमाल करें।
गर्म मौसम में निकल रहे हों या फिर हल्का मौसम हो, बीच वीकेंड्स की बात हो, आउटडोर गेटवे का प्लान हो या फिर तीन से चार दिन का लंबा वीकेंड वेकेशन, नीचे दी गई पैकिंग लिस्ट ज़रूर देखें।
कपड़े
पैंट के दो सेट (मुझे इसमें डार्क जींस ज़रूर ले जाना पसंद है)
1 नाइट आउट आउटफिट (ड्रेस या स्कर्ट/ड्रेसी टॉप के साथ ड्रेसी पैंट्स)
1 बेसिक जूलरी सेट ताकि इसे किसी पर भी मैच किया जा सके
1 जोड़ी वॉकिंग या ट्रेवल शूज़ या फ्लैट्स
पायजामा
अंडरगार्मेंट्स
मोजे
फ्लिप फ्लॉप्स या स्लिपर्स (होटल रूम में घूमने के लिए या हॉल में आइस मशीन तक जाने के लिए)। मैं इन फ्लिप-फ्लॉप के बिना कभी घर नहीं छोड़ती और बिना किसी डाउट के ये मेरी फेवरेट स्लिपर्स हैं।
पर्सनल प्रोडक्ट्स और टॉयलेटरीज़
जब मैं किसी होटल में रहती हूं, तो मैं कभी भी शैम्पू, कंडीशनर या बॉडी वॉश नहीं लाती क्योंकि मुझे पता है कि मेरा रूम इन सामानों से भरा होगा। यदि आपको अपने पूरे स्टे के दौरान उनकी ज़रूरत हो, तो आप हमेशा हाउसकीपिंग के लिए और डिमांड कर सकते हैं और मैं हमेशा अपने “लेफ़्टओवर” को अपने साथ घर ले जाती हूं। मैं घर से हेयर स्टाइलिंग टूल ले जाने की बजाए होटल का इस्तेमाल करना ज़्यादा पसंद करूँगी।
स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट भी वही लेकर जाती हूँ जो कि अगले कुछ दिनों के लिए ज़रूरी है। एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट्स और मास्क को घर पर भी यूज़ किया जा सकता है।
- ज़रूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स
- सनस्क्रीन
- मेकअप
- कुछ बेसिक ओटीसी दवाएं जैसे टाइलेनॉल, पेप्टो बिस्मोल टैबलेट, स्लीप एड्स आदि।
- डाइटरी सप्लीमेंट्स और/या कोई भी प्रिस्क्रिप्शन दवाएं
- हेयर केयर प्रोडक्ट्स
- हेयर स्टाइलिंग टूल्स
- टूथब्रश/टूथपेस्ट/डेंटल फ्लॉस
- डिओडोरेंट/एंटीपर्सपिरेंट
- परफ़्यूम/कोलोन
अगर बात फिर भी कुछ भूल जाते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। आज के समय में आप कहीं से कुछ भी खरीद सकती हैं। अगर आप कुछ भूल जाती हैं, तो उसे ऑन द स्पॉट खरीद लें। यह आपकी ट्रिप का खर्चा ज़रूर बढ़ाएगा, लेकिन अगर यह इतना ज़रूरी है, तो आप इसे बाद में घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(टूथपेस्ट और सॉक्स दो चीज़ें हैं जिन्हें मैं अक्सर भूल जाया करती हूँ– फिर भी आप इनके बिना वीकेंड पर नहीं जा सकते हैं। मैं दुनिया भर के एयरपोर्ट और फॉर्मेसिज़ में उनका पता लगाने में एक्सपर्ट हो गई हूँ।)