हमारे काम करने के तरीके विकसित हो रहे हैं। साल 2020 ने हमें वर्क फ्रॉम होम स्टाइल हमारी नार्मल लाइफ का हिस्सा बना दिया है। ज्यादातर बिज़नेस फ्यूचर के लिए लॉन्ग टर्म रिमोट वर्किंग को ऑप्शन बना रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम लाइफ स्टाइल का सबसे बड़ा फायदा है कि इस पेंडेमिक में हमें घर से बाहर जाकर ट्रेवल नहीं करना पड़ता। हाँ लेकिन इस लाइफ स्टाइल के कुछ नुकसान भी हैं जैसे ऑफिस एनवायरनमेंट ना होने की वजह से आप अपने काम के लिए डिमोटीवेटेड होने लगते हैं। या फिर जब आप नींद की झपकी में मदहोश हों और अचानक से आपके ऑफिस की ज़ूम मीटिंग आ जाए… कसम से जो इरिटेशन होती है!!
हर राशि में प्रेशर को मैनेज करने की एबिलिटी होती है लेकिन सब का करने का तरीका अलग अलग होता है। इसलिए हम सबका काम करने का तरीका भी अलग अलग ही होता है। आपकी राशि आपके वर्क फ्रॉम होम पैटर्न के बारे में क्या कहती है जानने के लिए आगे पढ़िए !
मेष (21 मार्च – 20 अप्रैल)
मेष राशि वाले लोग सम्मान और प्रशंसा के भूखे होते हैं इसलिए वर्क फ्रॉम होम के चलते अपने पावर पोजीशन से दूर रहकर स्ट्रगल करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मेष राशि वाले ‘चिपकू’ या ‘हाँ में हाँ मिलाने वाले’ होते हैं. वो बस सक्सेसफुल लोगों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं जो उनके वर्क स्टाइल में दिखाई देता है।
उन्हें यह देखने के लिए और भी फोकस्ड और हार्डवर्किंग होना चाहिए कि एक प्रोजेक्ट के सभी पीसेज एक साथ कैसे फिट होते हैं और वे बेस्ट आउटकम में कैसे कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। ऑफिस के लिए यह एक बेस्ट क्वालिटी है क्यूंकि सब कुछ उनके सामने होता है लेकिन जब वे वर्क फ्रॉम होम कर रहे होते हैं तो प्रोजेक्ट की जरुरी इंफॉर्मेशंस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है जिससे वे आसानी से फ़्रस्ट्रेट हो जाते हैं और दूसरों के कामों ट्रस्ट नहीं करते हैं। वहीं दूसरी तरफ, वे खुद को बहुत अच्छी तरह से मैनेज कर लेते हैं इसलिए वे टीम के सबसे भरोसेमंद और वैल्युएबल मेंबर्स में से एक हो सकते हैं।
प्रोस : हार्डवर्किंग, सेल्फ-अश्योर्ड, फुल ऑफ़ एनर्जी
कोन्स: सेल्फ सेंटर्ड, इम्पल्सिव
वृष (21 अप्रैल – 20 मई)
आज के वर्क एनवायरनमेंट के लिए एक आइडियल ‘हैंड्स-ऑन’ मैनेजर। उनमें लीडर क्वालिटी होती है, और वे काइंड, अंडरस्टैंडिंग, हेल्पफुल नेचर के होते हैं। वे प्रॉब्लम्स से आसानी से डील कर पाते हैं और बेस्ट एडवाइजर होते हैं। वृष राशि वाले लोग आपको आपके सही और गलत डिसीजन्स के बारे में सबसे अच्छे गाइड हैं।
प्रेशर में, वृष राशि वाले, फोकस्ड, डिपेंडेबल और परसिस्टेंट होते हैं और वे आपसे भी यही एक्सपेक्ट करते हैं। अपने हाई स्टैंडर्ड्स की वजह से अगर उन्हें लगता है कि चीज़े सही तरह से नहीं हो रही हैं या उनसे हुई गलती को आसानी से माफ़ नहीं किया जा रहा है तो ये वर्कप्लेस पर नेगेटिव एनर्जी ला सकते है।
प्रोस: पेशेन्स, स्ट्रॉन्ग लीडरशिप क्वालिटी, वार्म-हार्टेड पर्सनालिटी।
कोन्स: जेलेसी, लेस्स स्किल्ड वर्कर्स के प्रति नाराजगी
मिथुन (21 मई – 21 जून)
लोगों को अक्सर ये गलत फहमी होती है कि मिथुन राशि वाले टू-फेस्ड होते हैं। जबकि वास्तव में उनके पास सभी तरह की पर्सनालिटीज को अडेप्ट करने की एबिलिटी होती है। मिथुन राशि के लोगों जॉली और प्लेफुल नेचर होता है। उनके पास हमेशा हर सिचुएशन के लिए कोई न कोई आईडिया मिल जाता है। वर्क फ्रॉम होम लाइफस्टाइल नेचर को सूट नहीं करता क्योंकि उन्हें नए आइडियाज के लिए हमेशा लोगों की जरुरत पड़ती है।
इसका मतलब यह नहीं है कि वे हार्डवर्क नहीं करेंगे क्योंकि वे आसानी से नई सिचुएशन में ढल जाते हैं। लेकिन जब आपको पूरे दिन उनकी आवाज ना सुनाई दे या इमेल्स का जवाब मिले तो सरप्राइज न हों क्यूंकि हर सिचुएशन को अडेप्ट करने के उनके नेचर की वजह से, वे जिन चीज़ों को समझ नहीं पाते हैं उनपर ओवर रियेक्ट करने लगते हैं, कुछ भी नहीं करते हैं। अगर आप मिथुन राशि वाले किसी इंसान से डील कर रहे हैं जो वर्क फ्रॉम होम कर रहा है तो उनके बताये हुए काम और डिटेल्स पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि छोटी सी भी गलती बहुत आसानी से उनका मूड ख़राब कर सकती है।
प्रोस: हर तरह के वर्क एनवायरनमेंट में ढलना, क्रिएटिव और वर्सटाइल।
कोन्स: एन्शियस, ओवररिएक्टिव और धोखेबाज।
कर्क (22 जून – 22 जुलाई)
कर्क राशि वाले स्वाभाविक रूप से क्रिएटिव और आइडियाज से भरे होते हैं, और वे किसी भी वर्कप्लेस में पॉसिटिविटी और गुडलक ला सकते हैं । कर्क राशि के लोग सभी के टच में रहना और लोगों को साथ में लाना पसंद करते हैं।
वे सडन चैंजेस के लिए नहीं बने हैं, और ऑफिस के खुलने और बंद होने का ये सिलसिला उनके लिए बहुत मुश्किल होता है। प्रायॉरिटीज़ और गोल्स उनके लिए बहुत जरूरी हैं, और उन्हें हटाने से वे अनफोकस्ड और कंफ्यूज हो जाते हैं। मिथुन राशि वाले चुनौतियों का अच्छी तरह से जवाब देते हैं और नेचुरल हेल्पर होते हैं, लेकिन साथ ही वे बहुत इमोशनल और दूसरों की तारीफों पर निर्भर भी हो सकते हैं।
प्रोस: जरूरतों के प्रति सहज, क्रिएटिव, स्ट्रगलिंग एम्प्लाइज के लिए हेल्पफुल
कॉन्स : मूडी, अप्रूवल पर निर्भर और ओवरली इमोशनल
सिंह (23 जुलाई – 21 अगस्त)
सिंह राशि वाले लोग नेचुरल लीडर होते हैं, चाहे वे चार्ज में हों या नहीं, और स्वाभाविक रूप से पावरफुल पोज़िशन्स की ओर, या बहुत कम पोज़िशन्स की और अट्रैक्ट होते हैं, जहां वे सिचुएशन को कंट्रोल कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान, आपने उन्हें किसी प्रोजेक्ट को इम्प्रूव करने के आइडियाज के साथ जूम मीटिंग्स या इमेल्स पर बात करते हुए सुना होगा। वास्तव में, सिंह राशि वाले अपने गोल्स और डिमांड्स पर इतने फोकस्ड होते हैं कि उन्हें यह एहसास भी नहीं हो सकता है कि वे ऑफिस से दूर काम कर रहे हैं, वे अपने वर्क एथिक्स और टार्गेट्स में इतने डूब जाते हैं कि उन्हें सिर्फ रिजल्ट ही दिखाई देता है।
जिसका रिजल्ट ये होता है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज में तो नहीं लेकिन उनके इमेल्स में जरूर वे बॉसी लग सकते हैं। जो बाकी एम्प्लाइज को खिलाफ कर सकता है। सिंह राशि वाले वास्तव में उनके हार्डवर्क और एफर्ट्स के लिए पहचाने जाने की सराहना करते हैं इसलिए एक तारीफ भी टेंशन को दूर करने में मदद कर सकती है।
प्रोस: एन्ड रिजल्ट पर फोकस्ड और एनर्जेटिक
कॉन्स : बॉसी, पेट्रोनाइसिंग और दबंग।
कन्या (22 अगस्त – 23 सितंबर)
कन्या राशि वाले लोग डिटेल्ड ओरिएंटेड वर्कर्स होते हैं क्योंकि यह उनके नेचर में है कि वे किसी भी चीज़ को इग्नोर न करें, साथ ही वह परफेक्शनिस्ट भी होते हैं। अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट टास्क है जिसके लिए आपको बेस्ट पॉसिबल एफर्ट्स करने वाला एम्प्लोयी चाहिए लेकिन लॉकडाउन की वजह से आप प्रोजेक्ट को सुपरवाइज़ नहीं कर पा हैं तो इसे कन्या राशि वाले व्यक्ति को सौंप दें आपका काम हो जायेगा।
वे वास्तव में कंपनी और खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं। वह जिस किसी के साथ भी जुड़ते हैं, उसकी वर्क रेट बढ़ा देंगे, भले ही उनका एट्टीट्यूड कभी कभी एरोगेंट लगे। अपने एट्टीट्यूड की वजह से वे दूसरे एम्प्लाइज से प्रोजेक्ट्स टेक ओवर कर लेते हैं जो की एक बड़ी प्रॉब्लम है।
प्रोस : फोकस्ड, प्रैक्टिकल और ट्रस्टवर्दी
कोन्स : ओवरली क्रिटिकल, परफेक्शनिस्ट और दबंग
तुला (24 सितंबर – 23 अक्टूबर)
इस स्ट्रेस्फुल टाइम में, तुला राशि वालों का नो-प्रॉब्लम एट्टीट्यूड और इजी-गोइंग नेचर सबसे आइडियल है। हर टीम को ड्रीम बनाने के लिए तुला राशि वाले लोगों की जरुरत होती है। तुला राशि वाले लोग पॉजिटिव वाइब्स और परफेक्शन लाते हैं जो आसपास के लोगों को भी एनर्जी देता है।
हमेशा फेयर रहते हैं और वे आपसे भी यही एक्सपेक्ट करते हैं, इसलिए हमेशा इंटीग्रिटी के साथ काम करें, और वे खुशी-खुशी आपको सपोर्ट करेंगे। किसी भी इजी – गोइंग पर्सनालिटी के साथ उन्हें आसानी से बहकाया जा सकता है।
प्रोस : शांत नेच, स्टीडी हैंड, और डिप्लोमेटिक स्किल्स
कोन्स : ओवरली सेंसिटिव और आसानी से बहकने वाला।
वृश्चिक (24 अक्टूबर – 22 नवंबर)
वृश्चिक राशि के लोग आज के वर्क फ्रॉम होम कल्चर के टाइम कम्पनीज के लिए आइडियल एम्प्लॉईज़ हैं। जब वृश्चिक राशि के लोगों के मन में कोई गोल होता है, तो उन्हें हासिल किये बिना वह रुकते नहीं हैं। वे अपने काम के प्रति जुनूनी हैं और विश्वास से परे होते हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो वृश्चिक राशि वाले आपके काम में उतना ही डेडिकेशन एक्सपेक्ट करते हैं जितना वे खुद उस काम को देते हैं। इसलिए रात 9 बजे के बाद ही आप उनसे टेक्स्ट मेसेजस की उम्मीद करें। बेहतर होगा कि आप उन्हें टाइम से रेस्पॉन्ड करें क्योंकि वो मसलों को पकड़े रखते हैं और वह पुराणी गलतियों को आसानी से नहीं भूलते हैं।
जब हम वर्क फ्रॉम होम कर रहे होते हैं, तो वृश्चिक राशि वालों को अपनी तरफ करके रखना सबसे अच्छा होता है क्योंकि अगर उन्हें लगता है कि आप जो कहते हैं उसका मतलब नहीं है तो वह बेहद नाराज और ऑब्सेसिव हो सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे सुपरविलेन हैं, लेकिन उनका हार्डवर्किंग नेचर और स्टीली डेटर्मिनेशन कुछ लोगों को परेशान कर सकता है।
प्रोस : वे अपने काम और अपने आस-पास के लोगों के बारे में काफी इमोशनल होते हैं।
कॉन्स : जुनूनी, कभी भी स्विच नहीं करते हैं।
धनु (23 नवंबर – 22 दिसंबर)
ऑफिस की दुनिया में धनु राशि को मिस्टर मोटिवेटर कहा जाता है। मुश्किल सिचुएशन में इनका अच्छा नेचर और पर्सनालिटी काफी आइडियल होती है। धनु राशि वाले लोग दूसरों को प्रिटेंड और प्लीज करने में भरोसा नहीं करते हैं। वे बहुत केयरिंग होते हैं। पोसिटिव एटीट्यूड और बड़े दिल वाले धनु राशि के लोगों के साथ काम करना, ऐसा लगता है जैसे आप अपने फेवरिट टीचर के साथ काम कर रहे हैं।
उनका एक ड्रॉबैक यह है कि वे हमेशा अपनी ओवर एक्साइटिंग पर्सनालिटी को प्रोफेशनली हैंडल नहीं करते हैं और अपने एक्शन्स को एक्सप्लेन करते टाइम ये अनजाने में ही आपको भी घसीट लेते हैं। साथ ही, अपने अच्छे नेचर के कारण, वे हमेशा आपकी या आपके काम की कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म नहीं करते हैं, और पॉजिटिव साइड पर फोकस करना प्रेफर करते हैं।
प्रॉस : फ्यूचर-ओरिएंटेड, एंथोसिएस्टिक, एनर्जेटिक
कॉन्स : इर्रेस्पोंसिबल, एब्सेंट माइंड, ओवरली ऑप्टिमिस्टिक
मकर (23 दिसंबर – 20 जनवरी)
सिंह राशि के लोगों की तरह, ये भी अपनी जॉब को लेकर जुनूनी होते हैं, लेकिन सिंह राशि के विपरीत, वे सब कुछ स्मूदली चलाने के लिए ऐसा करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के लिए वह एक आइडियल कलीग हो सकते हैं तो आप बिलकुल सही हैं।
जब हर कोई वर्क फ्रॉम होम कर रहा होता है तब मकर राशि वाले एक एक्सीलेंट लीडर होते हैं। क्यूंकि वह सेल्फ-डिसकीप्लिंड और मोटिवेटेड होते हैं तो वह दूसरों से भी यही एक्सपेक्ट करते हैं। मिथुन राशि की तरह, वे हर तरह के लोगों और वर्क स्टाइल के साथ घुलने-मिलने के आदी होते हैं। जो चीज़ें उन्हें पसंद नहीं है वे उन चीजों को समझाने में बहुत स्ट्रैट फॉरवर्ड होते हैं और अगर उन्हें आपके साथ कोई इशू है तो उनसे यह उम्मीद न करें कि वे इसे शुगर-कोट करेंगे। इसके अलावा, क्योंकि मकर राशि वाले बहुत प्रैक्टिकल होते हैं, इसलिए उनसे दुनिया बदलने वाले आइडियाज की उम्मीद ना करें। मकर राशि वाले लोग प्लान्स बनाने की जगह उनपर काम करना ज्यादा पसंद करते हैं।
प्रॉस : प्रोफेशनल, बेस्ट नेता और एक डेडिकेटेड वर्कर
कॉन्स : इमेजिनेशन की कमी, निराशावादी और ब्लंट
कुंभ (21 जनवरी – 19 फरवरी)
कुम्भ राशि वाले हमेशा अपने वर्क जोन में ही रहते हैं। तो अगर आप अपने काम रिजल्ट चाहते हैं तो इनकी हेल्प ले सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम करते टाइम, कुंभ राशि अपने दम पर और बस इसके साथ आगे बढ़ने में भरोसा करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे दूसरों के इनपुट, एडवाइस और असिस्टेंस को अप्रिशिएट नहीं करते हैं। उन्हें दूसरों की हेल्प करने में मजा आता है; लेकिन ध्यान रखें कि आप टाइम से अपनी क्वेरी पूछ लें क्योंकि जब वे अपना दिमाग किसी चीज़ में लगाते हैं और डिस्टर्ब होते हैं तो वे फ़्रस्ट्रेट और डिस्टेंट होने लगते हैं।
क्योंकि उन्हें कभी-कभी काम करते टाइम इमोशनल डिटेच्ड माना जाता है, इससे मिसकम्युनिकेशन हो सकता है, खासकर जब हम सभी अलग-अलग लोकेशंस से काम कर रहे हों। उन्हें थोड़ा स्पेस दें; जब वे काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वे बहुत वफादार और ईमानदार होते हैं, जिससे वे लंचटाइम चैट के लिए आइडियल बन जाते हैं।
प्रॉस : इंटरप्ट ना करने पर फ्रेंडली , नए आइडियाज हमेशा तैयार, और आत्मनिर्भर।
कॉन्स : अनप्रिडिक्टेबल, नेगेटिव टाइम में इमोशनलेस और कोल्ड।
मीन (20 फरवरी – 20 मार्च)
वर्कप्लेस पर मीन राशि वाले हमेशा प्रोब्लेम्स के बारे में सुनने और हेल्प करने के लिए मौजूद रहेंगे क्योंकि वे दयालु होते हैं और उनके बारे में बात करने के लिए खुले होते हैं। वे क्रिएटिव और स्वतंत्र सोच वाले भी होते हैं।
कई दयालु लोगों के साथ, उन्हें आसानी से भटकाया जा सकता है। स्ट्रेसफुल सिचुएशन में वे अपने लिए स्टैंड लेने में स्ट्रगल करते हैं। इसलिए अगर उन्होंने गलती करके आपका दिन बर्बाद कर दिया है, तो हो सके तो इसे अपने तक ही रखें। जब बात कॉम्पलिमेंट की बात आती है तो मीन राशि वाले लइकेबल और सेल्फलेस होते हैं। वे लॉकडाउन के दौरान दूसरों के इमोशंस को प्रायोरिटी देते हैं की भावनाओं को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए उनसे टाइम टू टाइम पूछते रहें कि वो कैसा कर रहे हैं।
प्रॉस : काम के बोझ तले दबने पर भी वह क्रिएटिव, सिम्पैथेटिक और सेल्फलेस
कॉन्स : डिटेल्स पर फोकस नहीं करते, आसानी से भटक जाते हैं और बॉसी लोगों के बीच खुद को कमजोर समझने लगते हैं
तो आपकी वर्क फ्रॉम होम स्टाइल की प्रिडिक्शन कितनी सटीक बैठी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ? मेरा मिथुन राशि का प्रिडिक्शन ऑलमोस्ट सही था, आपका क्या ख्याल है?